Fatehabad News : टिर्री को बचाने में अनियंत्रित टेंपो पुलिस जीप से टकराया, विद्युत पोल से बची पुलिस गाड़ी, टला बड़ा हादसा

फतेहाबाद। अवंतीबाई तिराहे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब टिर्री को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पुलिस जीप से टकरा गया। टक्कर के समय पुलिस जीप में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग सवार थे। हादसे के बाद पुलिस जीप विद्युत पोल से टकराने से बाल-बाल बच गई।

Uncontrolled tempo collides with police jeep at Avanti Bai crossing in Fatehabad
हादसे में क्षतिग्रस्त पुलिस की गाड़ी

जानकारी के अनुसार थाना फतेहाबाद की पुलिस जीप बाह रोड की ओर से अवंतीबाई तिराहे की तरफ आ रही थी। उसी समय अवंतीबाई तिराहे से तेज गति से आ रहा एक टेंपो आगे चल रही टिर्री के पीछे चल रहा था। अचानक टिर्री चालक के ब्रेक लगाने से टेंपो चालक घबरा गया और वाहन को बचाने के प्रयास में टेंपो को उल्टी दिशा में मोड़ दिया। इसी दौरान सामने से आ रही पुलिस जीप से टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई।

Damaged police jeep after collision with tempo in Fatehabad
खाई में गिरा टेंपो

टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो चालक वाहन से छिटककर सड़क किनारे जा गिरा, जबकि टेंपो नाले में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो को नाले से बाहर निकाला गया। पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है।

टेंपो चालक सचिन निवासी गट्टपुरा थाना फतेहाबाद ने बताया कि सामने चल रही टिर्री के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिससे टेंपो को बचाते समय वह गलत दिशा में चला गया और पुलिस जीप से टकरा गया। हादसे में पुलिस की जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस जीप में सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। यदि जीप विद्युत पोल से टकरा जाती तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

#FatehabadNews #RoadAccident #PoliceJeep #TempoAccident #UPNews #BreakingNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form