आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा और रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित हर्ज़ेन स्टेट पेडागोजिकल यूनिवर्सिटी के बीच उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अहम अकादमिक वार्ता आयोजित की गई।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों संस्थानों ने अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सहयोग को विस्तार देने और भविष्य की साझेदारी के नए आयाम स्थापित करने पर चर्चा की।
हर्ज़ेन यूनिवर्सिटी की ओर से रेक्टर प्रो. सर्गेई तरासोव, वाइस-रेक्टर तात्याना रायबोरेत्स्काया और सेंटर फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के डायरेक्टर आर्सेनी कोस्याक ने भाग लिया। बैठक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग एवं इंटरनेशनल रिलेशन्स सेल के सहयोग से आयोजित की गई। चर्चा के प्रमुख बिंदुओं में शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में इंटर-यूनिवर्सिटी सहयोग, संयुक्त शोध एवं प्रकाशन गतिविधियाँ, अंतरराष्ट्रीय फोरम, सम्मेलन, छात्र उत्सव और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन, तथा रूसी भाषा और अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों का संचालन शामिल रहा।
हर्ज़ेन यूनिवर्सिटी के रेक्टर प्रो. सर्गेई तरासोव ने इसे सकारात्मक और दूरदर्शी कदम बताते हुए भारतीय छात्रों और शिक्षकों के लिए सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। वाइस-रेक्टर तात्याना रायबोरेत्स्काया ने दीर्घकालिक सहयोग की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय छात्र-शिक्षक आदान-प्रदान के महत्व पर बल दिया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए छात्र गतिशीलता, शिक्षक प्रशिक्षण और संयुक्त कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन रूसी भाषा शिक्षक अनुज गर्ग ने विदेशी भाषा विभाग समन्वयक डॉ. प्रदीप वर्मा के सहयोग से किया। के. एम. आई. के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने इसे भारत–रूस शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने की महत्वपूर्ण पहल बताया। इस वार्ता को विश्वविद्यालय के लिए वैश्विक शैक्षिक मंच पर सशक्त उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
#IndiaRussiaCollaboration #AcademicPartnership #DrBhimraoAmbedkarUniversity #HerzenUniversity #HigherEducation #ResearchCollaboration #StudentExchange #InternationalEducation

