Agra News: महिलाओं की आर्थिक आज़ादी की दिशा में बड़ा कदम, आगरा में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के गृह विज्ञान संस्थान द्वारा महिला प्रकोष्ठ एवं CIEL (सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग) के सहयोग से तथा MIRAE ASSET म्यूचुअल फंड के तत्वावधान में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को वित्तीय रूप से जागरूक, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना रहा।

Financial literacy awareness program for women at Dr Bhimrao Ambedkar University Agra

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेबी प्रशिक्षक मनीष अग्रवाल ने वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आर्थिक समझ महिलाओं को सशक्त बनाने की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने बताया कि भारत में केवल लगभग 21 प्रतिशत महिलाएं ही वित्तीय रूप से साक्षर हैं, जबकि घरेलू खरीद से जुड़े निर्णयों में महिलाओं की भूमिका लगभग 80 प्रतिशत तक होती है। इसके बावजूद मात्र 40 प्रतिशत महिलाएं ही अपने निवेश से जुड़े निर्णय स्वयं ले पाती हैं।

मनीष अग्रवाल ने महिलाओं को स्मार्ट सेविंग, स्मार्ट स्पेंडिंग और दीर्घकालिक वित्तीय योजना अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बजट बनाने, नियमित बचत करने, लक्ष्य निर्धारित करने और निवेश के प्रति आत्मविश्वास रखने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने धन प्रबंधन से जुड़े Do’s और Don’ts पर विस्तार से चर्चा करते हुए भावनात्मक निर्णयों से बचने और सोच-समझकर निवेश करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने देशभर में 25 हजार महिलाओं को “वित्तीय सुपरवुमन” के रूप में सशक्त बनाने की पैन इंडिया निवेशक शिक्षा पहल की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम की संसाधन व्यक्ति एवं सह-समन्वयक रजनी सिंह रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर गृह विज्ञान संस्थान को वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में किए गए इस उल्लेखनीय प्रयास के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से प्रमाण-पत्र एवं मान्यता भी प्रदान की गई, जिसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया गया।

कार्यक्रम का निर्देशन प्रो. अचला गक्कड़ और प्रो. अर्चना सिंह ने किया। सफल आयोजन में डॉ. संघमित्रा गौतम, डॉ. प्रीति यादव, डॉ. कविता सिंह, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ. अनुपमा गुप्ता और डॉ. दीप्ति सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों, वक्ताओं और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

#FinancialLiteracy #WomenEmpowerment #FinancialIndependence #InvestmentAwareness #SEBI #MiraeAsset #AgraNews #UniversityNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form