Agra news: आगरा में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि होंगे धर्मवीर प्रजापति

आगरा। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति का जनपद आगरा भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे 15 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के डायमंड जुबली हॉल में आयोजित “नागरिक सुरक्षा निर्माण प्रथम बैच प्रशिक्षण समापन” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

UP Minister Dharmveer Prajapati attending Civil Defence First Batch Training Closing Program at Agra University

यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पुस्तकालय के पास स्थित पॉलीवाल पार्क क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा इकाई द्वारा संचालित प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के प्रथम बैच के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर औपचारिक समापन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को नागरिक सुरक्षा से जुड़े दायित्वों, आपदा प्रबंधन, जनसेवा एवं सुरक्षा व्यवस्था में उनकी भूमिका के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। 

कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारी, प्रशिक्षक, स्वयंसेवक एवं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में सहभागिता के पश्चात राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति अपराह्न 2 बजे आगरा से शासकीय आवास लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

नागरिक सुरक्षा निर्माण प्रथम बैच का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनसुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे प्रशिक्षित स्वयंसेवक भविष्य में आपात परिस्थितियों में प्रशासन और आमजन की सहायता कर सकेंगे।

#DharmveerPrajapati #CivilDefenceTraining #HomeGuardsUP #AgraUniversity #DisasterManagement #PublicSafety #UPGovernment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form