Agra News: विवेकानंद इंक्यूबेशन फाउंडेशन ने विश्वविद्यालय में स्टूडेंट अवेयरनेस प्रोग्राम श्रृंखला का किया शुभारंभ

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में विवेकानंद इंक्यूबेशन फाउंडेशन (ViF) की ओर से विद्यार्थियों को स्टार्टअप और उद्यमिता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्टूडेंट अवेयरनेस प्रोग्राम श्रृंखला का शुभारंभ किया गया।

Students attending Vivekanand Incubation Foundation startup awareness program at Dr Bhimrao Ambedkar University Agra

यह कार्यक्रम कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, स्वरोज़गार और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम की पहली कड़ी 13 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विवेकानंद इंक्यूबेशन फाउंडेशन के निदेशक प्रो. एस. सी. उपाध्याय ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभी विभागों एवं संस्थानों में चरणबद्ध रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद इसे विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों तक विस्तारित किया जाएगा।

इन्क्यूबेशन मैनेजर योगेश तोमर ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप, उद्यमिता, एलएलपी पंजीकरण प्रक्रिया तथा विवेकानंद इंक्यूबेशन फाउंडेशन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने नवाचार आधारित विचारों को व्यावसायिक स्वरूप देने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर के हेड प्रो. अनिल गुप्ता, मीनाक्षी चौधरी, इंजीनियर सुमित पाठक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम श्रृंखला के दूसरे दिन मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंसेज, खंदारी परिसर स्थित रसायन विभाग में स्टूडेंट अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया गया। इस सत्र में रसायन विभाग के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

योगेश तोमर ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न स्टार्टअप योजनाओं और सहयोग कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए प्रेरित किया।

कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने इस जागरूकता कार्यक्रम श्रृंखला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके व्यावसायिक विचारों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रो. एस. सी. उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए तैयार करना है, ताकि वे भविष्य में नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें।

कार्यक्रम में रसायन विभाग से प्रो. देवेंद्र शर्मा, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कुल मिलाकर यह स्टूडेंट अवेयरनेस प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए उपयोगी, प्रेरणादायक और भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। 

#VivekanandIncubationFoundation #StudentAwarenessProgram #StartupAwareness #Entrepreneurship #AgraUniversity #StartupIndia

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form