Agra News
आगरा: नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर CBN बरेली की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की खेप जब्त
आगरा: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN), बरेली की टीम ने शनिवार को नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई और स्टोरेज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा में छापेमारी की। टीम ने एक हाकर को रंगेहाथ दबोचते हुए उसकी निशानदेही पर फव्वारा दवा बाजार स्थित टेनिस फार्मास्युटिकल्स पर छापा मारा। मौके से कोडीन युक्त कफ सिरप, नींद और दर्द की दवाओं का भारी स्टॉक बरामद किया गया, जिसकी सप्लाई देश के 11 राज्यों में ऑनलाइन माध्यम से की जा रही थी।
ऑटो में लोड की जा रहीं थी दवाएं
सीबीएन की आठ सदस्यीय टीम ने शनिवार दोपहर प्रकाश नगर स्थित कपूरी वाटिका के पास से गौरव अग्रवाल नामक युवक को एक ऑटो में 800 कोडेक्स सिरप, 72,000 लारेजापाम (एटिवन 2 एमजी) टैबलेट और 2400 प्रोक्सको स्पास कैप्सूल लादते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में गौरव ने दवाओं की सप्लाई टेनिस फार्मास्युटिकल्स से होने की जानकारी दी।
टेनिस फार्मास्युटिकल्स पर छापा, दुकान बंद
टीम दोपहर 12 बजे फव्वारा स्थित कम्बू टोला मार्केट पहुंची, जहां टेनिस फार्मास्युटिकल्स का शटर बंद मिला। दुकान मालिक गोविंद अग्रवाल, निवासी जी-ब्लॉक, कमला नगर, अपने घर पर भी नहीं मिला। टीम ने कमला नगर स्थित आवास पर भी दबिश दी, लेकिन वहां भी गोविंद और उनके दोनों बेटे फरार मिले। मोबाइल फोन भी बंद हैं।
11 राज्यों में ऑनलाइन सप्लाई का शक, डिलीवरी स्लिप से खुला राज
CBN टीम को बरामद दवाओं के कार्टनों पर ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी की स्लिप मिली है, जिससे उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत 11 राज्यों में सप्लाई की पुष्टि हुई है। टीम को आशंका है कि आगरा में ही दवाएं जेनरिक फॉर्म में तैयार कर अन्य राज्यों में भेजी जा रही थीं। दवाएं बाहर से आईं हैं या यहीं बनीं—इसकी जांच चल रही है।
2008 से लाइसेंसी दुकान, कई राज्यों में छापे
टेनिस फार्मास्युटिकल्स को 2008 में थोक दवा बिक्री का लाइसेंस मिला था। दुकान सामान्यतः दोपहर 2 बजे के बाद खुलती है। गोविंद अग्रवाल की दुकान पर दिल्ली समेत कई राज्यों की टीम पूर्व में भी छापेमारी कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, फव्वारा दवा बाजार में एक दर्जन से अधिक थोक कारोबारी नशीली दवाओं की कालाबाजारी में शामिल हैं।
CBN टीम करेगी कानूनी कार्रवाई
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि हाकर गौरव अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट की धारा 56ए के तहत दवाओं के सैंपल लिए जाएंगे और फार्मास्युटिकल्स पर केस दर्ज किया जाएगा।
गत वर्षो में की गई छापेमारी
- मई 2025: नगला मेवाती से नारकोटिक्स की 44 गत्ते दवाएं जब्त
- जुलाई 2023: बिचपुरी और सिकंदरा में नकली कफ सिरप फैक्ट्री का भंडाफोड़
- जून 2023: RS ट्रेडर्स पर कोडीन सिरप की बिना बिल बिक्री
- 2021: एक्सपायर्ड दवाओं की री-पैकिंग व नकली सर्जिकल आइटम का भंडाफोड़
- 2020: पंजाब पुलिस ने आगरा से गुप्ता व अरोड़ा बंधुओं को पकड़ा
- 2019: ग्वालियर नारकोटिक्स ने आगरा से करोड़ों की खेप बरामद की
यह मामला सिर्फ एक दुकान का नहीं है...
CBN की हालिया कार्रवाई ने दवा बाजार में फैले अवैध नशे के कारोबार की परतें उधेड़ दी हैं। अनुमान है कि इस नेटवर्क के तार न सिर्फ आगरा, बल्कि कई राज्यों के कारोबारियों से जुड़े हैं। गोविंद अग्रवाल और बेटों की तलाश जारी है। इस घोटाले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीएन और लोकल पुलिस की संयुक्त टीमें सक्रिय हैं।
#AgraNarcoticsRaid#DrugBustAgra#IllegalMedicines#NarcoticsCrackdown#CBNRaid#CodeineSyrupSeized#PharmaScam#OnlineDrugSupply#FakeMedicineNetwork#AgraDrugCartel#CBNIndia#DrugTraffickingIndia#AgraNews#PharmaRaid2025#GenericDrugScam#NarcoticsControlIndia#IllegalPharmaSupply#AgraUnderWatch#TennisPharmaceuticals