Agra News:Big fraud in DIG bungalow deal: Bought for 12 crores, was planning to sell it for 25 crores, party was celebrated in the car

Agra News 

डीआईजी बंगला डील में बड़ा फर्जीवाड़ा: 12 करोड़ में खरीदी, 25 करोड़ में बेचने की थी तैयारी, कार में मनाई गई थी पार्टीBig fraud in DIG bungalow deal: Bought for 12 crores, was planning to sell it for 25 crores, party was celebrated in the car


आगरा : शहर के हाई प्रोफाइल इलाके में स्थित डीआईजी बंगले की 6890 वर्ग मीटर भूमि को लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की योजना का खुलासा हुआ है। घी कारोबारी सौरभ बंसल द्वारा 12 करोड़ रुपये में इस संपत्ति की खरीद के लिए एग्रीमेंट किया गया था। योजना थी कि इसे 25 करोड़ रुपये में आगे बेचा जाए। इस डील को लेकर सौरभ और उसके साथी कई बार बंगले का दौरा कर चुके थे और सौदे की खुशी में बंगले के बाहर कार में पार्टी भी हुई थी।

फर्जीवाड़े का ताना-बाना: वसीयत से नामांतरण तक

सूत्रों के मुताबिक यह पूरा सौदा एक सुनियोजित जालसाजी का हिस्सा था, जिसमें दस्तावेजों के साथ फर्जीवाड़ा कर जमीन पर कब्जे की तैयारी की जा रही थी। इसी उद्देश्य से आरोपी सनी जैन ने जमीन पर कब्जा दिलाने का ठेका लिया था और बाद में लखनऊ में एक प्रार्थना पत्र भी दिया। इसी प्रार्थना पत्र के बाद अगस्त 2024 में तत्कालीन आईजी रेंज दीपक कुमार को जानकारी हुई कि उनके नाम पर दर्ज बंगले की भूमि को फर्जी तरीके से किसी और को बेचे जाने की तैयारी हो चुकी है।

तहसील में हो गया म्यूटेशन

शातिरों ने इस जमीन पर एक कथित वसीयत के आधार पर नामांतरण (mutation) भी तहसील में करा लिया था, जिससे यह सौदा कानूनी रूप से सही प्रतीत हो। पुलिस जांच में सामने आया है कि एग्रीमेंट के बाद जून 2024 में बंगले के बाहर एक लग्जरी कार में बैठकर सौरभ बंसल, शाहिद रजा और अन्य आरोपितों ने डील पक्की होने पर पार्टी की थी। सौरभ बंसल ने इस डील को सही साबित करने के लिए एक अधिवक्ता को भी कागजात दिखाए थे। आरोपितों को इस डील से करोड़ों रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी। सौरभ का दफ्तर जीवनी मंडी में है और उसकी शाहिद रजा से पुरानी नजदीकी रही है।

तीन मुकदमे दर्ज, विवेचना अधर में

इस पूरे मामले में रकाबगंज और नाई की मंडी थाने में अब तक तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले की विवेचना में उल्लेखनीय प्रगति नहीं हो पाई है। शनिवार को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों थानों के प्रभारियों को तलब कर जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

पर्दे के पीछे छिपे चेहरे भी आए सामने

पुलिस ने इस जालसाजी में शामिल लोगों की सूची तैयार कर ली है, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

  • सौरभ बंसल (घी व्यापारी)
  • शाहिद रजा (सहयोगी)
  • सनी जैन (फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड)
  • प्रशांत जैन, राजीव कुमार जैन, कपिल अग्रवाल (सहभागी व्यापारी)
  • इकबाल खां, इरशाद खां, फिरोज खां, दिलशाद खां, फैसल खां
    इसके अलावा एक बर्तन कारोबारी और सनी जैन का पूर्व चालक भी पुलिस रडार पर हैं, जो पर्दे के पीछे से भूमिका निभा रहे थे।

पुलिस जुटा रही साक्ष्य, जल्द होगी गिरफ़्तारी

पुलिस ने सभी संदेहास्पदों के विरुद्ध कागजी साक्ष्य, वित्तीय लेन-देन और कॉल डिटेल्स के जरिए जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

#DIGबंगलाघोटाला#AgraPropertyScam#LandFraudAgra#25करोड़डील#ZameenGhotala#RealEstateScam#AgraNews#CrimeInAgra#SaurabhBansalScam#ShahidRazaCase

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form