Agra News:Union Minister of State SP Singh Baghel fulfilled his social responsibility on his 65th birthday, distributed helmets, organised blood donation camps and inspired people by planting trees

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी. सिंह बघेल ने 65वें जन्मदिन पर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी, हेलमेट बांटे, रक्तदान शिविर और पौधरोपण कर किया प्रेरित


आगरा में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जनजागरण और सेवा का दिया संदेश

आगरा:केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने अपने 65वें जन्मदिवस को पूर्णतः जनसेवा, जनजागरण और सामाजिक सरोकारों को समर्पित कर समाज के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया। दिनभर आगरा शहर में कई जनोपयोगी कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें मंत्री जी ने खुद भाग लेकर लोगों को संदेश दिया कि "सच्चा उत्सव वह है, जो समाज को आगे बढ़ाए"।



रामबाग चौराहे पर बाइक सवारों को हेलमेट पहनाते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

रामबाग चौराहे पर हेलमेट वितरण, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

मंत्री ने सुबह रामबाग चौराहे पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों को स्वयं हेलमेट वितरित करते हुए उन्होंने कहा:

"हेलमेट हमारी जान की सुरक्षा करता है, इसे पहनना मजबूरी नहीं जिम्मेदारी है।"

लोगों से अपील की गई कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।




शाहगंज स्थित पार्क में किया पौधरोपण
अपने जन्मदिवस के मौके पर मंत्री जी ने शाहगंज के मानस नगर स्थित पार्क में पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।पूरे दिन शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामाजिक संगठनों और गणमान्यजनों ने मंत्री जी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और शुभकामनाएं भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। शहर के कोने-कोने से शुभकामना संदेश मिले और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ, युवाओं से किया जीवनदान का आह्वान

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंत्री जी ने लाइफ लाइन ब्लड बैंक, दिल्ली गेट पर किया। इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती सुमन सुराना एवं शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे। मंत्री जी का पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

इस विशेष अवसर पर संस्था के सदस्यों ने मंत्री जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
भावुक कर देने वाला पल तब आया, जब 17 वर्षीय छात्रा "देवीना" ने खुद अपने हाथों से देर रात तक जागकर मंत्री जी के लिए केक तैयार किया।

ये रहे मौजूद

सुमन सुराना (चेयरपर्सन, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन), डॉ. प्रशांत माहेश्वरी,डॉ. कैलाश सारस्वत,पूर्व पार्षद संजय राय, रोहित कत्याल समेत अन्य मौजूद रहे।

SP Singh Baghel birthday 2025Agra blood donation campHelmet awareness campaign AgraTree plantation by ministerSP Singh Baghel social workRoad safety awareness AgraBlood donation Lifeline Blood Bank Helping Hand Foundation AgraSP Singh Baghel public serviceSP Singh Baghel distributes helmets



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form