Weather News: Weather department alert amid scorching sunshine: Heavy rain warning till June 25, thunderstorms and rain possible till June 27

तेज धूप के बीच मौसम विभाग का अलर्ट: 25 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, 27 जून तक आंधी-बारिश का दौर संभव

 तापमान में गिरावट का अनुमान, उमस ने बढ़ाई परेशानी

आगरा।एक ओर जहां आगरा में रविवार सुबह से ही तेज धूप के कारण उमस ने लोगों को परेशान किया, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने 25 जून तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है, और अनुमान है कि शाम तक फिर से बादल घिर सकते हैं और तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने 27 जून तक बारिश और आंधी की संभावना जताई है।

 उमस ने किया परेशान

शनिवार को भी शहर में भारी बारिश की चेतावनी थी, लेकिन वास्तविकता में कुछ ही इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। दिन भर बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई, जिससे उमस में और इजाफा हो गया।

तापमान में आया इज़ाफा

शनिवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान शुक्रवार के मुकाबले अधिक था, जिससे गर्मी और चिपचिपाहट का अहसास और बढ़ गया।

पूर्वानुमान: राहत की उम्मीद

मौसम विभाग का कहना है कि 25 जून तक शहर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 26 और 27 जून को बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

बारिश के साथ सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन इलाकों में जहां जलभराव की समस्या रहती है। प्रशासन को भी अलर्ट रहने और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

#AgraWeather#RainAlert#AgraRainUpdate#HeavyRainForecast#Monsoon2025#WeatherUpdate#RainySeason#IMDAlert#AgraNews#RainInAgra#StormWarning

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form