टूडे न्यूजट्रैक। आगरा समाचार। उत्तर प्रदेश। हिन्दी। न्यूज। न्यूज। ट्रैक। टूडे।
क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी, जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी और पालीवाल पार्क का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
![]() |
क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी, जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह व साथ हैं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल |
आगरा:कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत जीर्णोद्धारित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी, जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी और पालीवाल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और पुस्तकालयों की सुविधाओं पर फीडबैक लिया।Divisional Commissioner Shri Shailendra Kumar Singh visited key renovated sites under the Agra Smart City Mission and interacted with students using the library facilities.
![]() |
निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते कमिश्नर |
![]() |
बुक्स को देखते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह साथ में हैं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल |
पुस्तकालय में समृद्ध संग्रह उपलब्ध
Rich collection & modern amenities in libraries
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि क्वीन एम्प्रैस लाइब्रेरी में कुल 7473 पुस्तकें हैं, जिनमें 3383 नई, 3390 पुरानी जिल्दबंद, तथा 700 पुस्तकें दानदाताओं द्वारा डोनेट की गई हैं। पुस्तकालय में सीसीटीवी, एलईडी टीवी, सुविधाजनक फर्नीचर, कैंटीन और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
The library has 7,473 books including 3,383 new, 3,390 preserved old books, and 700 donated ones, along with CCTV, LED TVs, comfortable furniture, canteen, and cafeteria.
डिजिटलीकरण और तकनीकी उन्नयन के निर्देश
Instructions for digitization and tech upgrade
कमिश्नर ने लाइब्रेरी की महत्वपूर्ण पुरानी पुस्तकों के डिजिटलीकरण, इंटरनेट, वाई-फाई, सोलर पैनल, प्रकाश व्यवस्था और एसी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।Directions were given for digitizing important old books, increasing internet & Wi-Fi access, improving lighting, AC units, and installing solar panels.
![]() |
क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी, जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह व साथ हैं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल |
कम सदस्य संख्या पर जताई असंतुष्टि, प्रचार-प्रसार के निर्देश
Dissatisfaction over low membership, directions for awareness campaigns
पुस्तकालय में फिलहाल केवल 65 सदस्य हैं और प्रतिदिन 10–15 पाठक आते हैं, जिनमें अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। कमिश्नर ने सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु स्कूलों, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों से समन्वय, विजिट प्लान, और प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
The Commissioner expressed concern over low membership and instructed publicity campaigns, visits from schools/colleges, and coordination with coaching institutes.
Visit to Paliwal Park and Queen Victoria statue
जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी और पालीवाल पार्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, पंखों, और साफ-सफाई को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।Improvements were suggested for lighting, cleanliness, fans, and furniture at Johns Public Library and Paliwal Park.
निरीक्षण में उपस्थित रहे अधिकारीगण
Officials present during inspection
निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार, डीडी उद्यान धर्मपाल, राजकीय उद्यान अधीक्षक रजनीश पांडेय, व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।Senior officials including Municipal Commissioner, City Magistrate, and Smart City team members accompanied the inspection.
#SmartCityAgra #AgraLibraries #QueenEmpressLibrary #DigitalLibrary #ShailendraKumarSingh #PublicAwareness #StudentReaders #UPNews #AgraDevelopment