Agra News:Launch of Purulia-Howrah MEMU service: Regional connectivity gets new momentum, new era of railways begins

टूडे। न्यूजट्रैक। नई दिल्ली। हावड़ा। हिन्दी। समाचार।

पुरुलिया-हावड़ा मेमू सेवा का शुभारंभ:क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिली नई रफ्तार, रेलवे के नए युग का आगाज़

IndianRailways।MEMUService। PuruliaHowrahTrain।AshwiniVaishnaw। Amrit।Bharat।Station।Yojana Purulia।ToHowrah,
 
मेमू रेल सेवा शुभारंभ के मौके पर बोलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली / हावड़ा:भारतीय रेलवे ने क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पुरुलिया से हावड़ा के बीच नवीन मेमू रेल सेवा (ट्रेन संख्या 08121) का शुभारंभ किया। माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से इस सेवा की शुरुआत की। कार्यक्रम का आयोजन सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पर किया गया, जहां रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार, हावड़ा सांसद प्रसून बनर्जी, बिष्णुपुर सांसद सौमित्र खान समेत कई जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। वर्चुअल माध्यम से पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, विधायक सुदीप मुखर्जी और बाँकुड़ा के पांच विधायकों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

IndianRailways।MEMUService। PuruliaHowrahTrain।AshwiniVaishnaw। Amrit।Bharat।Station।Yojana Purulia।ToHowrah,यह केवल रेल सेवा नहीं, एक भावना है
शुभारंभ समारोह में बोलते हुए  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा:“यह मेमू सेवा न केवल एक रेल संपर्क को पुनर्जीवित करती है, बल्कि ऐतिहासिक बाँकुड़ा-दामोदर रेलवे की भावना को भी फिर से जीवंत करती है। यह संपर्क वर्षों से लंबित था और आज इससे पुरुलिया, बाँकुड़ा और हावड़ा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।”न्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा:“माननीय प्रधानमंत्री ने जिस ‘नए भारतीय रेलवे’ की नींव रखी थी, आज उस दिशा में तेज़ी से कार्य हो रहा है। 12 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारी पूरी निष्ठा से इस सपने को साकार कर रहे हैं।”

नई मेमू सेवा एक नजर में

  • रूट: पुरुलिया – बाँकुड़ा – मसाग्राम – हावड़ा
  • दूरी: कुल 283 किमी (खड़गपुर मार्ग से 41 किमी कम)
  • किराया: ₹60 (खड़गपुर मार्ग से ₹5 सस्ता)
  • लाभार्थी: दैनिक यात्री, छात्र, व्यापारी, नौकरीपेशा
  • प्रभाव: पूर्व-पश्चिम बंगाल को किफायती, तेज़ और सीधी कनेक्टिविटी

सांतरागाछी स्टेशन का कायाकल्प

इस अवसर पर श्री वैष्णव ने सांतरागाछी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि:“केवल पश्चिम बंगाल में 101 स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास कार्य प्रगति पर हैं। यह केवल संरचना नहीं, बल्कि यात्रियों के अनुभव और जीवन की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास है।”


ऐतिहासिक और रणनीतिक महत्व:

  • 1916 में प्रारंभ बाँकुड़ा-दामोदर रेलवे की विरासत सेवा को फिर से जीवंत किया गया
  • 2005 में ब्रॉड गेज रूपांतरण और 2012 में मसाग्राम तक विस्तार
  • 2021 में विद्युतीकरण पूरा, जिससे तेज़ और पर्यावरण-अनुकूल सेवाएं संभव
  • मसाग्राम जंक्शन अब दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे को आपस में जोड़ता है

क्षेत्रीय विकास की संभावनाएं:

इस सेवा से पुरुलिया, बाँकुड़ा, हुगली और हावड़ा जैसे जिलों में

  • औद्योगिक गतिविधियों
  • पर्यटन
  • शिक्षा और रोज़गार
    को नई गति मिलेगी। ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में सुलभ रेल सेवा से आर्थिक गतिविधियां और भी मजबूत होंगी।

#IndianRailways #MEMUService #PuruliaHowrahTrain #AshwiniVaishnaw #AmritBharatStationYojana #PuruliaToHowrah #RailConnectivity #WestBengalRailways #NewTrainLaunch #BanakuraDamodarRailway #SantaragachiStation #IndianRailwayReforms #PMModi #RailwayDevelopment

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form