Agra News:Threat to blow up Agra airport, panic created by email: Security agencies on alert mode

टूडे ।न्यूजट्रैक ।उत्तर प्रदेश। हिन्दी। समाचार। हिन्दी। खबर।

आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, E-mail से मचा हड़कंप: सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर

आगरा। आगरा एयरपोर्ट समेत देश के अन्य हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरे E-mail ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है। आगरा एयरपोर्ट को भेजे गए ई-मेल में कहा गया है कि एयरपोर्ट के चारों ओर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपे हैं और तुरंत इमारत को खाली नहीं किया गया तो लोग मारे जाएंगे। धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पूरे परिसर में सीआईएसएफ द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना को लेकर थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज की गई है।


ई-मेल में क्या लिखा था?

29 जून को एयरपोर्ट की आधिकारिक मेल आईडी apd-agra@aai.aero पर एक संदिग्ध मेल आईडीroadkillandkyokill@atomicmail.io से धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। मेल में लिखा था:“एयरपोर्ट के चारों ओर रखे बैग्स में शक्तिशाली बम रखे गए हैं। आपको जल्दी evacuate करना होगा, वरना लोग मर जाएंगे। उनके हाथ-पैर और सिर तक कट जाएंगे। हम 'रोडकिल' हैं इसी आतंकी हमले के पीछे का संगठन।”


पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह कोई पहला मामला नहीं है। 9 दिसंबर 2024 को भी इसी तरह की धमकी आगरा एयरपोर्ट को दी गई थी। तब भी मामले की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों ने पुलिस को दी थी।


मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम द्वारा थाना शाहगंज में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, ई-मेल प्राप्त होते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया। पुलिस ने मामला अज्ञात शख्स के खिलाफ दर्ज किया है और साइबर सेल को जांच में लगाया गया है। थाना प्रभारी शाहगंज ने बताया कि"मामला अत्यंत गंभीर है। मेल की ट्रेसिंग और उसके स्रोत की पहचान के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है।"


CISF और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई

CISF ने एयरपोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सभी बैग्स, वाहनों और सार्वजनिक क्षेत्रों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। यात्रियों की स्कैनिंग और सामान की चेकिंग में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


यात्रियों से अपील

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। लगातार मिल रही बम धमकियों ने एक बार फिर हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं यह कोई संगठित साइबर आतंकी गतिविधि तो नहीं। देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और खतरे की हर आशंका पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


#AgraAirportThreat #BombThreatEmail #AirportSecurityAlert #CISFSearchOperation #CyberThreatIndia #RoadkillGroup #TerrorAlert #AAIIndia #UPPolice #AgraNews #IndianAirportsSecurity #FIRFiled #BombThreatInvestigation #EmailThreatIndia #HighAlertAirports



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form