Agra news:Pensioners got a gift, Finance Minister Suresh Khanna inaugurated the newly constructed rooms and facilities made at a cost of 1.26 crore

टूडे। न्यूज।ट्रैक यूपी। हिन्दी। समाचार।

पेंशनरों को मिली सौगात, 1.26 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित कक्षों और सुविधाओं का वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया लोकार्पण

 
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में विविध विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण एवं शिलान्यास करते उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

"अब यूपी बीमारू नहीं, देश के विकास का ग्रोथ इंजन है" - सुरेश खन्ना

आगरा। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में 1,26,58,800 रुपये की लागत से निर्मित विविध विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इस अवसर पर नव निर्मित पेंशनर कक्षशिक्षा व सिविल पेंशन अनुभागरिकॉर्ड रूमसीसी रोडसोलर पैनलरेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर कूलर व आरओ सहित कई महत्वपूर्ण नागरिक सुविधा केंद्रों का उद्घाटन किया गया।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

कोषागार परिसर में आगमन पर संसदीय कार्य मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा विधायक  छोटे लाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन महिमा चंद तथा मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती रीता सचान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


लोकार्पित व शिलान्यास कार्यों का विवरण:

  • ₹14.62 लाख – पेंशनर कक्ष
  • ₹12.35 लाख – शिक्षा पेंशन अनुभाग
  • ₹19.80 लाख – सिविल पेंशन अनुभाग
  • ₹7.84 लाख – सीसी रोड
  • ₹5.62 लाख – रेन वाटर हार्वेस्टिंग
  • ₹11.52 लाख – 22 किलोवाट सोलर पैनल
  • ₹46.37 लाख – नवीन रिकॉर्ड रूम, महिला-पुरुष शौचालय
  • परिसर सौंदर्यीकरण एवं अति प्राचीन हनुमान मंदिर का भी सौंदर्यीकरण कार्य शामिल



“पेंशनरों को अब मिलेगा सम्मान व सुविधा”

 मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि योगी सरकार के शासन में पेंशनरों की सुविधा के लिए ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। अब कोषागारों में वातानुकूलित कक्ष, पेयजल, बैठने की सुविधा, महिला-पुरुष टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को ₹300 से बढ़ाकर ₹1000 प्रति माह किया है। दिव्यांग, निराश्रित महिलाओं के लिए भी पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

"उत्तर प्रदेश बना विकास का इंजन"
संसदीय
कार्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया तेज़ी से घूमा है। अब यूपी बीमारू राज्य नहीं, बल्कि देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 15 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी है। एक्सपोर्ट के मामले में यूपी ने 2 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ODOP, MSME जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिला है और लैंड बैंक तथा जेवर सहित 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के जरिए निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है।

"बदल रहा है माइंडसेट, बढ़ रहा है निवेश"
उन्होंने कहा कि आज देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने को उत्सुक हैं। कानून-व्यवस्था में सुधार, बुनियादी ढांचे में निवेश, और तेज़ी से होते विकास कार्यों ने प्रदेश के प्रति लोगों की सोच को पूरी तरह बदल दिया है।

अधिकारियों को मिला प्रेरणा संदेश
मा. मंत्री ने ट्रेज़री विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि हर पेंशनर को सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी कठिनाई के मिलना चाहिए।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में
अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी, पेंशनर एसोसिएशन के के.के. अवस्थी व बनवारी लाल राजपूत, कैनरा लीड बैंक के प्रबंधक ऋषिकेश बनर्जी, एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा के प्रबंधक अभयदास, कोषागार अधिकारी मनोज कुलश्रेष्ठ एवं संदीप अरोरा सहित संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

#SureshKhanna#TreasuryAgra#PensionerFacilities#SeniorCitizenWelfare#UPDevelopment#YogiAdityanathGovt#SolarPanelInitiative#RainwaterHarvesting#PublicInfrastructure


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form