Agra News:Store water, water will not be available today evening and tomorrow for the whole day

#AgraWaterAlert #WaterCrisis #JalSankat #AgraNews

पानी का कर लें भंडारण, आज शाम और कल पूरे दिन नहीं मिलेगा पानी

Agra News:Store water, water will not be available today evening and tomorrow for the whole day #AgraWaterAlert #WaterCrisis #JalSankat #AgraNews पानी का कर लें भंडारण, आज शाम और कल पूरे दिन नहीं मिलेगा पानी
पानी भरने को टैंकर पर जुटी लोगों की भीड़ 

Agra News:Store water, water will not be available today evening and tomorrow for the whole day #AgraWaterAlert #WaterCrisis #JalSankat #AgraNews पानी का कर लें भंडारण, आज शाम और कल पूरे दिन नहीं मिलेगा पानी
पानी का टैंकर आने पर ड्रम भरते लोग 
लंगड़े की चौकी नाले के निकट किया जा रहा है लाइन शिफ्टिंग का कार्य, दो दिन रहेगा जलसंकट 

- पूरे वर्ष सोता रहा जलकल विभाग, सबसे ज्यादा पानी की मांग वाले महीनों में सबसे ज्यादा लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।

आगरा। शहर की गर्मी में जल संकट की मार और गहराने जा रही है। जलकल विभाग द्वारा 18 एमएम की राइजिंग मेन लाइन को शिफ्ट करने के चलते गुरुवार शाम से शुक्रवार पूरे दिन तक कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। शनिवार सुबह से ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कहां हो रहा कार्य:

लंगड़े की चौकी नाले के पास राइजिंग लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। यह लाइन शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों को जलापूर्ति करती है।

इन इलाकों में रहेगी जलापूर्ति बाधित:

  • विजय नगर
  • गांधी नगर
  • नगला हरमुख
  • नगला छिद्दा
  • मोतिया की बगीची
  • स्टाफ क्वार्टर
  • वसंत टॉकीज
  • सेंट पीटर कॉलोनी
  • घटिया आजम खां
  • दिल्ली गेट (आंशिक भाग)

इन क्षेत्रों में जलापूर्ति सामान्य रहेगी:

जलकल विभाग ने यमुनापार के लिए वाल्व की मरम्मत कर आपूर्ति सुचारु रखने की व्यवस्था की है।

  • ट्रांस यमुना फेस-1 और 2
  • नरायच
  • सीतानगर
  • शंभू नगर
  • बालाजी नगर
  • हाथरस रोड
  • रामबाग
  • एत्माद्दौला
  • कालिंदी विहार
  • शाहदरा

टैंकर मंगवाने के लिए इन नंबरों पर करें फोन

जलकल विभाग ने टैंकरों की सहायता से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। आवश्यकता पड़ने पर निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:


टोल फ्री नंबर: 1800-2702722

कंट्रोल रूम: 8192095401

अवर अभियंता (आशीष कुमार): 8192095302

अवर अभियंता, हरीपर्वत जोन (विनीत चौधरी): 8192095732



#AgraWaterAlert #WaterCrisis #JalSankat
#SaveWater #AgraMunicipality #WaterSupplyUpdate
#AgraHeatWave #JalKalDepartment #PublicAlert


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form