Air India plane crash: Akola couple missing, daughter waiting at the airport, entire village in mourning Akola's Neeraj Lavania was on board the Air India flight from Ahmedabad to London






 एअर इंडिया विमान हादसा: अकोला के दंपति की मौत, बेटी एयरपोर्ट पर इंतजार में, पूरे गांव में पसरा मातम

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार थे अकोला के नीरज लवानिया


आगरा. गुरुवार दोपहर एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के क्रैश में अकोला निवासी नीरज लवानियां और उनकी पत्नी लापता हो गए हैं। दोनों दंपती निजी यात्रा पर लंदन जा रहे थे और विमान में सीट संख्या 38 व 39 पर सवार थे। इस हादसे की खबर मिलते ही उनके गांव और परिवार में कोहराम मच गया है।

पत्नी का लंदन में बर्थडे सेलीब्रेट करना चाहते थे नीरज

नीरज लवानियां बड़ोदरा की एक निजी कंपनी नेल्सन आइक्यू में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। हादसे के समय उनकी 15 वर्षीय बेटी अर्पणा अपने नानी के घर पर थी। जब विमान दुर्घटना की जानकारी सामने आई, तो परिजन और रिश्तेदार व्याकुल हो उठे। बेटी अर्पणा और कुछ रिश्तेदार तुरंत अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए, लेकिन देर रात तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।

फोन कॉल पर भाई से अंतिम बार हुई थी बात

नीरज के बड़े भाई सतीश लवानियां ने बताया कि नीरज ने गुरुवार सुबह 9 बजे टैक्सी में एयरपोर्ट जाते समय फोन कर जानकारी दी थी कि वे लंदन के लिए रवाना हो रहे हैं। इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। एयर इंडिया द्वारा जारी लिस्ट में उनका और उनकी पत्नी का नाम जरूर है, लेकिन उनके वर्तमान हालात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

गांव में नीरज के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने भी पीड़ित परिवार से भेंट कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

आगरा में भी शोक की लहर

विमान हादसे की खबर मिलते ही आगरा में भी लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई। अहमदाबाद से व्यापारिक संबंध रखने वाले कई कपड़ा व्यापारियों और उनके परिजनों ने अपने परिचितों से संपर्क साधकर कुशलक्षेम जाना। शहर में विभिन्न स्थानों पर शोक सभाएं आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

आगरा किला परिसर में हुई श्रद्धांजलि सभा
अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा आगरा किले पर शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें कप्तान सिंह चाहर, मेघराज सिंह सोलंकी, वीरेंद्र सिंह छौंकर, मोहन सिंह चाहर, भूपेंद्र सिंह राणा, सत्यवीर सिंह रावत, सुरेंद्र चौधरी आदि शामिल हुए।

कांग्रेस पार्टी ने भी शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


“एअर इंडिया के विमान हादसे में जिन मासूमों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें हम नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह असहनीय दु:ख सहने की शक्ति दें।”

विजय शिवहरे ,  एमएलसी

  • #AhmedabadPlaneCrash
  • #AirIndiaCrash
  • #FlightAccident2025
  • #AirIndiaTragedy
  • #IndiaFlightDisaster
  • #PlaneCrashUpdate
  • #LondontoAhmedabadFlight
  • #AirIndiaNews

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form