Mathura News:DRM Tej Prakash Agarwal inspected Mathura Junction, gave instructions for quality and timeliness in construction works

 
मथुरा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल व अन्य अफसर


डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने किया मथुरा जंक्शन का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता रखें विशेष ध्यान

मथुरा: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तेज प्रकाश अग्रवाल ने शुक्रवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने आगरा कैंट स्टेशन से विंडो ट्रेलिंग (चलते निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से) के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले रेलवे पथ, सिगनल व्यवस्था, ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन), प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था और ट्रैक की स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया।


देखी सफाई व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने राइडिंग क्वालिटी, विशेष रूप से प्वॉइंट और क्रॉसिंग पर ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (TGI) में सुधार, ओएमएस (ऑसिलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम) रिपोर्ट, ओएचई की स्थिति, लेवल क्रॉसिंग गेटों की सुरक्षा, पटरियों के आसपास स्क्रैप की स्थिति, तारों की स्थिति, सफाई व्यवस्था, और ब्रिजों (माइनर व मेजर दोनों) की स्थिति की भी समीक्षा की।

पैसेंजर्स के लिए करेें बेहतर व्यवस्था

डीआरएम श्री अग्रवाल ने मथुरा जंक्शन पर पहुँचकर प्लेटफॉर्म संख्या 9 व 10 पर चल रहे एक्सटेंशन कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही, प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 तथा 6 व 7 पर निर्माणाधीन लिफ्ट कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का भी गहन निरीक्षण किया और बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) नितिन गर्ग, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) आर. के. बघेला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) विवेक कुमार बजाज, मंडल परिचालन प्रबंधक एवं जन संपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




















 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form