international yoga day News:"Confluence of education, sadhana and service – closing ceremony of yoga camp"

nternational yoga day News Yoga News In Hindi, Yoga Samachar, यूपी, हेल्थ न्यूज़, योग न्यूज़ आगरा

"शिक्षा, साधना और सेवा का संगम: 15 दिवसीय योग टीचर ट्रेनिंग कैंप का भव्य समापन

आगरा: हैम्स इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रमाण-पत्र योग विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर के समापन अवसर पर योग गुरु डॉ. मदनप्रतापसिंह राजपुरोहित ने सभी प्रतिभागियों को योग के विशेष अभ्यास, इसकी गूढ़ बारीकियों, प्रशिक्षण में आने वाली कठिनाइयों तथा उनके समाधान संबंधी उपयोगी सुझाव प्रदान किए। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब ये प्रशिक्षित योग विद्यार्थी अन्य जिज्ञासुओं को योगशाला में प्रवेश देकर योग, प्राणायाम व ध्यान का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वास्थ्य के मार्ग पर प्रेरित करें।


मुख्य अतिथि द्वारा ध्यान सत्र

समापन सत्र के मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल ने योग को आज की जीवनशैली में अनिवार्य बताया। उन्होंने बांसुरी वादन के माध्यम से विशेष ध्यान सत्र भी संपन्न कराया, जिससे उपस्थितजन ध्यान की अवस्था में गहराई से जुड़ सके। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद निरंजन सिंह कैन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी योग विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टुडे न्यूज़ट्रैक के प्रमुख संवाददाता चतुर्भुज तिवारी ने अपने योग अनुभव साझा करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक शुद्धि का भी मार्ग है।


बताए
योग के लाभ

डॉ. मदनप्रतापसिंह राजपुरोहित ने बताया कि संस्थान को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि इस शिविर में भाग लेने वाले कई प्रतिभागियों ने 5 से लेकर 22 किलोग्राम तक वजन कम किया है, वह भी वैज्ञानिक पद्धति से योगाभ्यास करते हुए। इस उपलब्धि की पुष्टि दैनिक जागरण द्वारा भी की गई है, जिसमें पूरे आगरा में 30 लाख लोगों में से चुने गए शीर्ष 10 लोगों में से प्रथम डॉ. विशाल सक्सेना, द्वितीय दुर्गेश कुमार, सहित पाँच प्रमुख विजेता इसी शिविर के विद्यार्थी रहे। इन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं दैनिक जागरण अलीगढ़ प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।अंत में दुर्गेश कुमार, सदस्य सुगना फाउंडेशन भारत, ने योग अभ्यास की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविर में अल्पाहार की व्यवस्था आरडी शोकवाल द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में विनोद कुमार तथा मंजू शर्मा सहित अनेक प्रतिभागियों ने अपने स्वास्थ्य में आए सुधार के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

मोहन शर्मा, अनुपमा चतुर्वेदी,रामप्रकाश आर्य, एसपी सिंह राजपुरोहित,योगाचार्य सवाई सिंह, रेखा राजपुरोहित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

#InternationalYogaDay#YogaDay2025#YogaForHumanity#GlobalYogaDay#YogaForWellness#YogaEveryday#YogaForAll#HealthyWithYoga#YogaIndia#YogaLife#AgraYogaDay#YogaCamp2025#HAMSYogaInstitute#YogaInAgra#YogaForYouth#YogaForHealth2025

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form