Agra News:Fatehabad will now be called 'Sindurpuram', Badshahi Bagh will be called 'Shri Brahmabagh'

टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी समाचार। उत्तर प्रदेश।Agra local News

फतेहाबाद अब ‘सिन्दूरपुरम्’, बादशाही बाग कहलाएगा ‘श्री ब्रह्माबाग’

जिला पंचायत आगरा की बोर्ड बैठक संपन्न: नाम परिवर्तन से लेकर विकास कार्यों तक कई अहम प्रस्ताव पारित

जिला पंचायत की मीटिंग में मंचासीन हैं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, सीडीओ प्रतिभा सिंह व अन्य

आगरा:जिला पंचायत आगरा की बोर्ड बैठक आज विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने की। बैठक में जनहित और क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें पारित किया गया।

नाम परिवर्तन के प्रस्तावों पर मुहर
बैठक में फतेहाबाद का नाम बदलकर सिन्दूरपुरम् तथा बादशाही बाग का नाम  ब्रह्माबाग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह निर्णय भारतीय सेना के ऑपरेशन "सिन्दूर" में आतंकियों के विरुद्ध उनके अद्वितीय शौर्य और विजय को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया। ब्रह्मोस मिसाइल और जगतपिता ब्रह्मा के सम्मान में "बादशाही बाग" का नाम परिवर्तित कर "श्री ब्रह्माबाग" रखने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।


मीटिंग में मौजूद जिला पंचायत के सदस्यगण व अन्य जनप्रतिनिधि

चिल्ड्रन पार्क और सांस्कृतिक स्थलों के निर्माण की योजना
जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2025-26 में विभिन्न ग्रामीण स्थलों पर चिल्ड्रन पार्कों के निर्माण का कार्य किया जाएगा। इन पार्कों को बच्चों के खेलकूद, सामुदायिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिये उपयोगी बनाया जाएगा। इन स्थलों पर हरित लॉन बनाए जाएंगे और वृक्षारोपण भी किया जाएगा। साथ ही इन स्थलों का नामकरण भारत की महान विभूतियों जैसे महारानी अहिल्याबाई, महर्षि परशुराम, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी, महाराजा सूरजमल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सम्राट अशोक, पृथ्वीराज चौहान, स्वामी विवेकानंद, झलकारी बाई, लक्खी शाह बंजारा, निषादराज गुहा, कर्पूरी ठाकुर और महाराज मिहिर भोज – के नाम पर किया जाएगा। कुछ स्थानों पर इन महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना का भी प्रस्ताव है।

जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल
बैठक में भवनों (300 वर्गमीटर से अधिक) और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी सतत निगरानी जिला पंचायत करेगी और उल्लंघन पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी।साथ ही, "एक पेड़ माँ के नाम" विशेष अभियान चलाकर स्कूलों, निजी भवनों, खेतों, सरकारी परिसरों और पार्कों में पौधराेपण कर इसे जन-आंदोलन का रूप देने के निर्देश भी दिए गए।

मीटिंग में प्रस्तावों की चर्चा के दौरान अपने विचार रखते सदस्यगण

जनसुविधाओं का तेजी से विकास

बैठक में बताया गया कि खारे पानी से मुक्ति के लिए आरओ प्लांट लगाए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर स्नानघर, शौचालय और पेयजल व्यवस्था के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। इसके अलावा नई सड़कों का निर्माण, सीसी व इंटरलॉकिंग कार्य, नालियों और नालों का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

बटेश्वर मेले को ताज महोत्सव की तर्ज पर भव्य स्वरूप देने की तैयारी
इस वर्ष ऐतिहासिक बटेश्वर मेले को ताज महोत्सव की तर्ज पर भव्यता प्रदान करते हुए राज्यस्तरीय स्तर पर आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जिससे क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय फलक पर लाया जा सके।

इनकी रही उपस्थिति
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया के साथ सभी जिला पंचायत सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुखगण, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र, अभियंता देवेंद्र कुमार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

#FatehabadToSindoorpuram#BadshahiBaghToShriBrahmabagh#DistrictPanchayatAgra#NaamParivartan#CulturalIdentity#SindoorOperationHonor#NewNamesNewIdentity#BharatiyaVirasat#AgraDevelopment#ManjuBhadauria#JilaPanchayatMeeting#HistoryAndHeritage#RashtriyaGaurav


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form