New Delhi\ Mumbai :Bharat Gaurav train will show you places related to the glorious history of Chhatrapati Shivaji Maharaj

 छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास से जुड़ी जगहों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन

100% बुकिंग के साथ शुरू हो रही है ऐतिहासिक ‘भारत गौरव ट्रेन टूर’ – यात्रियों में जबरदस्त उत्साह



New Delhi\ Mumbai : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन यात्रा से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए विशेष ‘भारत गौरव ट्रेन टूर’ की शुरुआत की है। यह ऐतिहासिक ट्रेन 9 जून 2025 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रवाना होगी और 6 दिनों में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक दुर्गों, मंदिरों व स्मारकों की यात्रा कराएगी। इस विशेष यात्रा को छत्रपति शिवाजी महाराज के 351वें राज्याभिषेक समारोह के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया है, जिसे यात्रियों से 100 प्रतिशत बुकिंग के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।


                 नौ जून को ट्रेन होगी रवाना

                  स्थान: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई

  •           कुल यात्री: 710
    • इकोनॉमी (स्लीपर): 480
    • कम्फर्ट (3AC): 190
    • सुपीरियर (2AC): 40
  • समयावधि: 5 रात, 6 दिन
  • संयुक्त प्रयास: महाराष्ट्र सरकार व भारतीय रेलवे का विशेष सहयोग

ये स्थल होंगे दर्शन के लिए शामिल:

– अम्बाबाई मंदिर, धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र

रायगढ़ किला – जहां शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ

शिवनेरी किला – शिवाजी महाराज की जन्मस्थली

प्रतापगढ़ किला – अफजल खान से ऐतिहासिक युद्ध स्थल

पन्हाला किला – शिवाजी महाराज का गढ़, बाजी प्रभु की वीरगाथा का साक्षी

लाल महल, पुणे – शिवाजी की युवावस्था से जुड़ा ऐतिहासिक स्थल

कस्बा गणपति मंदिर, पुणे – जीजाबाई द्वारा स्थापित पुणे का आराध्य

शिवसृष्टि थीम पार्क – शिवाजी के जीवन पर आधारित अत्याधुनिक ऐतिहासिक पार्क

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर – 12 ज्योतिर्लिंगों में एक

महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर 


यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम:

पहला दिन – रायगढ़

  • ट्रेन मुंबई से रवाना होकर माणगांव स्टेशन पहुंचेगी
  • यात्रियों को बसों से रायगढ़ किला ले जाया जाएगा
  • किले का भ्रमण कर शाम को ट्रेन पुणे के लिए रवाना होगी

दूसरा दिन – पुणे दर्शन

  • लाल महल, कस्बा गणपति और शिवसृष्टि पार्क का भ्रमण
  • रात पुणे में होटल में विश्राम

तीसरा दिन – शिवनेरी किला और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

  • शिवनेरी किला (जन्मस्थली), फिर भीमाशंकर मंदिर
  • रात पुणे लौटकर विश्राम

चौथा दिन – प्रतापगढ़ किला

  • सतारा स्टेशन से प्रतापगढ़ का भ्रमण
  • अफजल खान और शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक युद्ध स्थल
  • भोजन के बाद ट्रेन कोल्हापुर रवाना

पांचवां दिन – कोल्हापुर दर्शन

  • महालक्ष्मी मंदिर दर्शन
  • फिर पन्हाला किला यात्रा – जहां शिवाजी महाराज ने 500+ दिन बिताए
  • देर रात ट्रेन मुंबई के लिए रवाना

छठा दिन – समापन

  • सुबह ट्रेन CSMT, मुंबई पहुंचेगी

यात्रा में शामिल सुविधाएं:

  • वातानुकूलित रेल यात्रा (2AC/3AC/स्लीपर विकल्प)
  • होटल में रात का ठहराव
  • पूर्ण शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर, रात्रि)
  • सभी स्थानांतरण और भ्रमण के लिए बस
  • टूर एस्कॉर्ट और गाइड की सेवा
  • यात्रा बीमा और सुरक्षा

समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल

इस विशेष भारत गौरव ट्रेन का उद्देश्य नई पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम, प्रशासनिक कौशल और राष्ट्रनिर्माण की सोच से जोड़ना है। यह यात्रा न केवल एक ऐतिहासिक तीर्थ है, बल्कि महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।भारत गौरव ट्रेन टूर शिव प्रेमियों और इतिहास के जिज्ञासु यात्रियों के लिए एक अमूल्य अवसर है। इस दौरे के माध्यम से यात्री गौरवशाली मराठा साम्राज्य के स्थलों को सहजता, सुविधा और गहराई से समझ पाएंगे। यह ट्रेन सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव और गर्व का प्रतीक बन गई है।

#BharatGauravTrain

#ChhatrapatiShivajiTour
#ShivajiMaharajCircuit
#IRCTCShivajiYatra
#MarathaHeritage
#ShivSrushti
#RaigadToKolhapur
#IndiaTourism



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form