siwan /patna News:Prime Minister gave new impetus to the development of Bihar from Siwan, inaugurated and laid the foundation stone of projects worth Rs. 5200 crores

प्रधानमंत्री ने सिवान से बिहार के विकास को दी नई रफ्तार, 5200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

बिहार बनेगा 'मेक इन इंडिया' का बड़ा केंद्र, मरहौरा से अफ्रीका को गया पहला इंजन
गरीबी पर वार, विकास को रफ्तार—पीएम मोदी बोले: अब बिहार समृद्ध भारत का प्रमुख इंजन

siwan /patna News:Prime Minister gave new impetus to the development of Bihar from Siwan, inaugurated and laid the foundation stone of projects

सिवान/पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सिवान से राज्य के सामाजिक-आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई दिशा दी। उन्होंने 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार न केवल समृद्ध होगा, बल्कि देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री ने बाबा महेंद्रनाथ, बाबा हंसनाथ, मां थावे भवानी, मां अंबिका भवानी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद को नमन करते हुए कहा कि सीवान की भूमि स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक रही है।


प्रधानमंत्री ने सिवान से बिहार के विकास को दी नई रफ्तार, 5200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास  बिहार बनेगा 'मेक इन इंडिया' का बड़ा केंद्र, मरहौरा से अफ्रीका को गया पहला इंजन गरीबी पर वार, विकास को रफ्तार—पीएम मोदी बोले: अब बिहार समृद्ध भारत का प्रमुख इंजन
बिहार के सिवान में 5200 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का रिमोट से उद्घाटन शिलान्यास करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साथ है बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार व अन्य जनप्रतिनिधि 


मुख्य घोषणाएं और विकास योजनाएं

  • मरहौरा लोको फैक्ट्री का कमाल
    प्रधानमंत्री ने मरहौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री में निर्मित पहले इंजन को अफ्रीका के लिए रवाना किया। यह बिहार को ‘मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड’ की वैश्विक पहचान दिलाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैक्ट्री कभी पिछड़ा क्षेत्र कहलाने वाले सारण जिले को अब विश्व के विनिर्माण मानचित्र पर ले आई है।
  • रेलवे परियोजनाएं और वंदे भारत ट्रेन
    उन्होंने 400 करोड़ की लागत से बनी नई वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन किया। साथ ही, पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो सावन के पावन महीने से बाबा हरिहरनाथ और बाबा गोरखनाथ की धरती को जोड़ती है।
  • नमामि गंगे परियोजना के तहत 6 एसटीपी का उद्घाटन
    गंगा संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री ने 1800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) राष्ट्र को समर्पित किए।
  • जलापूर्ति और स्वच्छता परियोजनाएं


  • बिहार के कई शहरों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से जलापूर्ति, स्वच्छता और सीवेज ट्रीटमेंट परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, जिससे शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
  • ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम
    प्रधानमंत्री ने राज्य में 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) की आधारशिला रखी। यह 15 ग्रिड सब-स्टेशनों पर स्थापित की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ती और निर्बाध बिजली मिलेगी।
 गरीबी पर वार, जनकल्याण की बौछार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं,   जिसमें अकेले बिहार के 4 करोड़ लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत      बिहार में 57 लाख से अधिक पक्के घर बने हैं और सिवान में ही 1.10 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को राज्य में PMAY (Urban) के 53,600 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की और 6600 से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबी भी सौंपी। उन्होंने गर्व से बताया कि इनमें से अधिकतर मकान माताओं और बहनों के नाम पर पंजीकृत हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है।


पिछली सरकारों ने बिहार को भ्रष्टाचार और पलायन की पहचान दी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने अराजकता के युग को पीछे छोड़ा है। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को जानबूझकर गरीब और पिछड़ा रखा गया, माफिया राज और भ्रष्टाचार को प्रश्रय दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज बिहार के नौजवान स्टार्टअप से लेकर वैश्विक निर्माण तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के छोटे शहरों में कॉमन सर्विस सेंटर खुल रहे हैं, उद्योग लग रहे हैं, और पूरे देश में बिहारी मजदूर नहीं, बिहारी उद्यमी पहचान बना रहे हैं।प्रधानमंत्री ने वंशवादी राजनीति पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले दल आज भी उनके नाम का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उनका सम्मान नहीं करते। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहेब को दिल में रखते हैं, किसी की चरणों में नहीं।


“बिहार के युवाओं पर मुझे पूरा भरोसा है” : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की तेज़ प्रगति के लिए ज़रूरी लॉन्चिंग पैड नीतीश कुमार पहले ही तैयार कर चुके हैं। अब गठबंधन सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह बिहार को विकसित भारत के इंजन के रूप में स्थापित करे।


ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर, डॉ. राज भूषण चौधरी, सतीश चंद्र दुबे समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Narendra Modi Bihar Visit 2025। Modi Siwan Rally Bihar। Development Projects 2025। Siwan News Today। PM Modi Speech in Bihar। 5200 crore projects in Bihar।




TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form