Agra News : Nine-day 'Gau Mahima Mahotsav' organized in Shravan month from July 14, publicity chariot launched from Nehru Nagar

 आगरा। हिन्दी। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। समाचार ।उत्तर प्रदेश।

श्रावण मास में नौ दिवसीय ‘गौ महिमा महोत्सव’ का आयोजन 14 जुलाई से, नेहरू नगर से प्रचार रथ का हुआ शुभारंभ

सूरसदन में होगा पार्थिव शिवलिंग अभिषेक, गौ सेवा, संत प्रवचन व भजन संध्या का आयोजन

प्रचार रथ यात्रा का शुभारंभ करते गौ महिमा महोत्सव समिति के पदाधिकारी

आगरा श्रावण मास के पावन अवसर पर शहरवासियों को पुण्य लाभ से जोड़ने एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन हेतु गौ महिमा महोत्सव समिति, आगरा द्वारा एक भव्य धार्मिक आयोजन की घोषणा की गई है। आगामी 14 जुलाई से 22 जुलाई तक सूरसदन प्रेक्षागृह में नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रातःकाल पार्थिव शिवलिंगों के अभिषेक से लेकर सांध्यकालीन भजन संध्या और महापुराण कथा तक, आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत अनेक अनुष्ठान सम्मिलित होंगे।

महोत्सव की तैयारियों के तहत मंगलवार को नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से एक प्रचार रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इस आयोजन की जानकारी देना और धार्मिक चेतना का विस्तार करना है।

 सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक

काशी से पधारे विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक किया जाएगा।गौ सेवा, गौ दान, संत दर्शन एवं आशीर्वचन जैसे पुण्यदायी अनुष्ठानों का आयोजन होगा। पूज्य रसराज जी महाराज के मुखारविंद से पावन शिव महापुराण कथा का श्रवण कराया जाएगा।

चित्र विचित्र जी महाराज, पूनम दीदी, नंदू भैया एवं कीर्तनीयास जी जैसे प्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा अलौकिक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस शुभ अवसर पर समाजसेवी व पार्षद मुरारी लाल गोयल 'पेंट वालों' ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का श्रेष्ठ समय होता है। इस महोत्सव के माध्यम से हम सबको शिव भक्ति, गौ सेवा और संतों के सान्निध्य का दुर्लभ अवसर प्राप्त होगा। मैं सभी श्रद्धालुजन से आग्रह करता हूँ कि वे इस आयोजन में परिवार सहित सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।”

प्रचार रथ शुभारंभ के अवसर पर ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में महंत पं. अतुल कुमार शर्मा (राधा कृष्ण मंदिर, नेहरू नगर), पूर्व पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा, सुमन गोयल, शशि गुप्ता, कुमकुम उपाध्याय, सनातन केसरी, गोपाल दास, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, मयंक खंडेलवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, इंद्रदीप जैन, प्रवीण भारद्वाज, उमा दत्त शर्मा, नितेश बंसल (एडवोकेट), पूजा जैन, स्नेहलता चौहान, नीलम गुप्ता, राम गुप्ता, श्वेता शर्मा और विशेष शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और आयोजक समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आध्यात्मिक जागरूकता लाने का उद्देश्य

गौ महिमा महोत्सव का मूल उद्देश्य शिव भक्ति, गौ सेवा एवं सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है। यह महोत्सव युवाओं और समाज के हर वर्ग में आध्यात्मिक जागरूकता लाने के साथ-साथ भारतीय धार्मिक परंपराओं से जुड़ाव को सुदृढ़ करेगा।

समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में सहभागिता की अपील की है, जिससे वे पुण्य लाभ अर्जित कर जीवन को धर्ममय बना सकें। 

#GauMahimaMahotsav#ShivMahapuranKatha#ParthivShivlingAbhishek#GauSeva#ShravanCelebration#SpiritualAwakening#AgraDevotionalEvent#BhajanSandhya#SantDarshan#ShivBhaktsUnite#PromoRathYatra#AgraEvents#AgraReligiousEvent#SursadanKatha#PromoRathYatra#SpiritualJourney#RathYatra2025#RadhaKrishnaMandir#NehruNagarAgra#AgraNews#AgraCulture 










Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form