Agra News:Agra's advanced nurseries became the identity of the plantation campaign, children got the message of nature conservation in Van Mahotsav

आगरा। हिन्दी न्यूज। पौधरोपण। महोत्सव। टूडे। न्यूजट्रैक।

आगरा की उन्नत नर्सरियां बनीं पौधरोपण महाभियान की पहचान, वन महोत्सव में बच्चों को मिला प्रकृति संरक्षण का संदेश


आगरा।पौधरोपण केवल एक पर्यावरणीय गतिविधि नहीं, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन की नींव है। इसी संदेश को लेकर इस वर्ष वन विभाग आगरा ने जनपद में आयोजित वन महोत्सव को एक जनांदोलन का स्वरूप दे दिया। जिले की उन्नत नर्सरियों और विभागीय समन्वय ने इस महाअभियान को सफल और संगठित बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
रूडसेट संस्था में हुआ कार्यक्रम


गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष बल

प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार ने सभी नर्सरी प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पौध उठान, लोडिंग और वितरण के दौरान किसी भी पौधे को क्षति न पहुंचे। उन्होंने विभागीय समन्वय की समीक्षा करते हुए फीडबैक प्रणाली के माध्यम से पारदर्शिता और कार्यकुशलता को और सशक्त बनाया।


RUDSETI संस्थान में मनाया गया वन महोत्सव

एत्मादपुर रेंज के अंतर्गत स्थित Rural Development and Self Employment Training Institute (RUDSETI) में बच्चों के साथ पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अमरूद, नीम, आंवला, जामुन जैसे 50 फलदार और छायादार पौधे वितरित किए।रेंज अधिकारी पुनीता यादव ने छात्रों को नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की।


विद्यालय परिसर में रोपे गए पौधे, मिला पर्यावरण का पाठ

खैरागढ़ रेंज अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय, जगनेर में रेंज अधिकारी सम्यक कैन की उपस्थिति में वन महोत्सव का आयोजन किया गया।
उन्होंने बच्चों को जलवायु परिवर्तन और हरियाली के महत्व की जानकारी दी और बताया कि वृक्ष हमें स्वच्छ वायु, वर्षा, और प्राकृतिक संतुलन प्रदान करते हैं। विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए और बच्चों को उनकी देखभाल का संकल्प दिलाया गया।


जौपुरा में इको क्लब व विद्यालय ने निभाई अग्रणी भूमिका

इको क्लब एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जौपुरा में भी वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का आयोजन किया गया।
रेंज अधिकारी कृपाशंकर ने इस अवसर पर कहा,वृक्ष हमें फल, फूल, छाया और लकड़ी प्रदान करते हैं — वे हमारे जीवन के आधार हैं। बच्चों और शिक्षकों को पौधों की उपयोगिता, जलवायु परिवर्तन और प्रकृति संतुलन के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी ने वृक्षों की सुरक्षा और सेवा का संकल्प लिया।


वन विभाग की अपील: हम सब बनें हरियाली के रक्षक

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस हरित अभियान में सहभागी बनें, अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उन्हें पालें।एक वृक्ष आज, एक जीवन कल” – इसी मंत्र को आत्मसात कर यह वन महोत्सव न सिर्फ एक आयोजन, बल्कि एक जन-जागरूकता आंदोलन बन चुका है।


संवेदनशील प्रशासन, सजग समाज यही है पर्यावरण संरक्षण की असली शक्ति

आगरा में वन विभाग, शैक्षणिक संस्थानों और नागरिकों के साझा प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मन में संकल्प हो तो हरियाली को जन-जन तक पहुंचाना संभव है। आइए, इस पर्यावरणीय पुकार को हम सब मिलकर सुनें... समझें... और निभाएं

#VanMahotsav2025#GreenAgra#PlantForPlanet#TreePlantationDrive#EcoFriendlyIndia#AgraForestDepartment#SaveEnvironment

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form