AGRA News:Demand raised to include Rihawali Dam Scheme in district planning works, District Panchayat President will try to call a meeting

आगरा। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।

रिहावली बांध योजना को जिला योजना कार्यों में शामिल करने की उठी मांग, जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगी बैठक बुलाने का प्रयास


जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया को मांग पत्र सौंपते सिविल सोसाइटी के पदाधिकारी अनिल शर्मा राजीव सक्सेना

आगरा। जनपद की बहुप्रतीक्षित रिहावली बांध योजना को अब जिला योजना के कार्यों में शामिल किए जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। इस दिशा में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि उटंगन नदी पर प्रस्तावित इस योजना को जिला योजना समिति की आगामी बैठक के एजेंडे में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, सिंचाई तृतीय वृत्त के अधीनस्थ निचला खंड आगरा नहर (SE Irrigation Works Circle III Agra Lower Division Agra Canal) को इस योजना के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

सिविल सोसाइटी ने उठाई आवाज

सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के सचिव अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना एवं असलम सलीमी सहित अन्य सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत अध्यक्ष से उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। उन्होंने मांग रखी कि रिहावली योजना जनपद की एक चिन्हित और महत्वपूर्ण जल संचयन योजना है, जिसे मुख्यमंत्री स्तर तक उठाया जा चुका है। बावजूद इसके, इसके क्रियान्वयन की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई।प्रतिनिधिमंडल ने तर्क दिया कि यदि यह योजना लागू होती है, तो इससे न केवल भूजल स्तर में वृद्धि होगी, बल्कि कई ग्रामीण क्षेत्रों एवं फतेहाबादशमशाबाद जैसे शहरी निकायों की जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार आएगा।


जिला पंचायत अध्यक्ष का आश्वासन

जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने कहा, “मैं स्वयं इस योजना के पक्ष में हूं। इससे न केवल क्षेत्रीय ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा बल्कि जलभृत (Aquifer) संरचना में भी सुधार आएगा, जिससे हैंडपंप और अन्य जल स्रोतों की क्षमता बढ़ेगी।”उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला योजना समिति ही इसके लिए उपयुक्त निकाय है और वह शीघ्र इसकी बैठक बुलाने का प्रयास करेंगी।


जिला योजना समिति की भूमिका

जिला योजना समिति अधिनियम 1999 के तहत गठित यह संवैधानिक निकाय जनपद के लिए समग्र विकास योजनाओं की रूपरेखा तय करता है। अधिनियम की धारा 9 की उपधाराएं (ग) एवं (घ) के अंतर्गत जल, संसाधन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में योजनाएं चिन्हित की जाती हैं।समिति में जिला पंचायत के सदस्य, नगर निकाय प्रमुख, तथा अन्य निर्वाचित/मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं। जिले के प्रभारी मंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर निगम के मेयर वरिष्ठतम सदस्य के रूप में कार्य करते हैं।

रिहावली योजना का भौगोलिक महत्व

रिहावली गांव और रीठे गांव के बीच बहने वाली उटंगन नदी मानसून के समय यमुना के लो फ्लड लेवल पर पहुंचने पर बैक मारती है, जिससे अरनोटा रेलवे पुल के अपस्ट्रीम से नगला बिहारी तक लगभग 17 किलोमीटर क्षेत्र जलमग्न हो जाता है।

इस योजना का मूल उद्देश्य इस पानी को यमुना नदी में वापस जाने से रोककर संचित करना है ताकि इसका उपयोग –

  • भूगर्भ जल रिचार्ज में,
  • वाटर सप्लाई हेतु,
  • और बटेश्वर पर्वों के दौरान यमुना नदी में ताजे पानी की उपलब्धता के लिए किया जा सके।
  • #RehawaliDam#AgraDevelopment#WaterConservation#DistrictPlanning#GroundwaterRecharge#RainwaterHarvesting#CivilSocietyAgra#JalSanchayYojana#YamunaRiverProject#AquiferRecharge#UttanganRiver#AgraIrrigationPlan#SustainableWater


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form