आगरा। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।
शहीद क्लब के पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मोक्षधाम में रोपे छायादार पौधे
![]() |
पौधरोपण के लिए गढ्डा तैयार करते शहीद क्लब के सदस्य |
हरियाली की ओर एक सार्थक कदम
इस पौधरोपण अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखना था, बल्कि लोगों में प्रकृति के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करना था। कार्यक्रम के दौरान क्लब के पदाधिकारियों, युवाओं एवं ग्रामवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने श्रमदान करते हुए पौधरोपण को उत्सव का रूप दे दिया।
हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी
इस कार्यक्रम का नेतृत्व और मार्गदर्शन क्लब के महामंत्री हरीशंकर रावत द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि,वृक्ष मानव जीवन के लिए अनमोल धरोहर हैं। यदि आज हम हरियाली नहीं बचाएंगे, तो आने वाली पीढ़ियाँ स्वच्छ वायु के लिए तरस जाएँगी। हमें अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी।
![]() |
जगनेर मोक्षधाम में पौधरोपण करते शहीद क्लब के पदाधिकारी |
वन विभाग की भी रही विशेष सहभागिता
कार्यक्रम में वन विभाग की भी विशेष भूमिका रही। विभाग की ओर से पौधों की उपलब्धता और तकनीकी मार्गदर्शन सुनिश्चित कराया गया, जिससे रोपित पौधों की उचित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
ये रहे माैजूद
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री हरीशंकर रावत, कोषाध्यक्ष सुमित वर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, निरीक्षक नरेंद्र पाठक, एवं सक्रिय सदस्य निशांत रावत, सौरभ मुद्गल, योगेश उपाध्याय, सोमेश बघेल, बृजेश मंगल, बलराम सेन, मोनि सविता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लिया देखभाल का संकल्प
केवल क्लब के सदस्य ही नहीं, बल्कि नगर के ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे न केवल पौधे लगाएंगे, बल्कि उनका रखरखाव भी करेंगे, ताकि वे भविष्य में फलदायी हों और पर्यावरण को लाभ पहुँचा सकें। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी और पर्यावरण संरक्षण को एक जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। शहीद क्लब, जगनेर की यह पहल न केवल पौधरोपण तक सीमित है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक और जागरूक सोच को जन्म देती है। यदि देशभर के युवा ऐसे संगठनों से प्रेरणा लें, तो आने वाला भारत न केवल हरित होगा, बल्कि स्वस्थ और समृद्ध भी होगा।
#GreenJagner#PlantForPlanet#TreePlantationDrive#GoGreen#SaveEnvironment#TreesForTomorrow#GreenMission#EcoFriendlyIndia#OneTreeOneLife#PlantMoreTrees
ये भी पढ़ें
हरी वसुंधरा सेवा संस्थान ने कोठी मीना बाजार के सामने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
आगरा। पर्यावरण को हरा-भरा बनाने और जीव-जंतुओं के संरक्षण के उद्देश्य से हरी वसुंधरा सेवा संस्थान ने आज पक्षी घर (कोठी मीना बाजार के सामने) वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने स्वयं पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की और सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
अनुराधा शर्मा ने कहा, "जुलाई और अगस्त का महीना पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इस समय लगाए गए पौधे बेहतर तरीके से विकसित होते हैं और कुछ ही समय में एक वृक्ष का रूप ले लेते हैं। हमें मिलकर प्रकृति को बचाने के लिए जिम्मेदारी निभानी चाहिए।"
उन्होंने विशेष रूप से गर्मियों में पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की बात कही और लोगों से आग्रह किया कि वे खुले स्थानों पर पानी और छाया की व्यवस्था करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पौधरोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा भविष्य भी सुनिश्चित करता है।
ये रहे मौजूद
पौधरोपण कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। उपस्थित प्रमुख नामों में शामिल रहे:
आशुतोष पाठक,निशी शर्मा,वंदना दीक्षित,डॉ. अलका मिश्रा,अखंड प्रताप,कोहिनूर सिंह,डॉ. नताशा शर्मा,अंजना असीजा,सतीश गहलोद,सचिन चौधरी,शिवेंद्र वर्मा,कृष्ण धाकड़
#TreePlantationDrive #GreenAgra #HariVasundhara #EnvironmentAwareness #PlantMoreTrees #SaveNature #BirdCare #GoGreen #AgraInitiative #