टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी। समचार। उत्तर प्रदेश।
ताजमहल के पास फायरिंग से मचा हड़कंप, पांच दिशाओं में दौड़ी पुलिस, सात घंटे में युवक गिरफ्तार
सीसीटीवी से मिला सुराग, लखनऊ तक चली खोजबीन | पत्नी ने बताया मानसिक रोगी
आगरा।ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल के यलो ज़ोन क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक हुई फायरिंग से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित पार्किंग के पास घटी, जहां एक अर्टिगा कार में सवार युवक ने अचानक रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और कार यमुना किनारे की ओर फर्राटा भरते हुए निकल गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने तत्काल पांच दिशाओं में टीमें लगाकर अलर्ट जारी कर दिया। मात्र सात घंटे में युवक को लखनऊ से दबोच लिया गया, जबकि चालक को वृंदावन में हिरासत में ले लिया गया।
गोली चली अफरातफरी मची
सोमवार सुबह करीब 9 बजे, ताजमहल के पश्चिमी गेट की ओर एक अर्टिगा कार पहुंची। पुलिस द्वारा रोकने पर कार में बैठे युवक ने यू-टर्न लेकर बैठी-बैठी ही तीन राउंड फायरिंग कर दी और कार तेज़ी से यमुना किनारे की ओर भाग निकली। इस अप्रत्याशित घटना से पुलिस पिकेट में अफरा-तफरी मच गई।पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के निर्देश पर एडीसीपी आदित्य के नेतृत्व में पुलिस की सर्विलांस, एसओजी और चार अन्य टीमें सक्रिय कर दी गईं।
सीसीटीवी फुटेज बना अहम सुराग
एक टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। आधे घंटे में एक कैमरे में मथुरा नंबर की अर्टिगा कार दिखाई दी। इसके आधार पर मथुरा रवाना हुई टीम ने वृंदावन में कार के चालक को पकड़ लिया। चालक ने बताया कि उसने युवक को प्रेम मंदिर के पास एक होटल से बुक किया था, और फायरिंग के बाद उसने युवक को रामबाग, आगरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छोड़ दिया था। युवक के परिवार को होटल में खोजकर पुलिस ने सूचित किया, जहां परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है और लखनऊ के नूर मंजिल साइकियाट्रिक सेंटर से उसका इलाज चल रहा है।
लखनऊ भागा था युवक, एक्सप्रेसवे पर पुलिस का पीछा
पुलिस को जानकारी मिली कि युवक मेडिकल स्टोर से किराए पर ली गई होंडा सिटी कार से लखनऊ रवाना हो गया है। मेडिकल स्टोर से सीसीटीवी फुटेज व कार नंबर के आधार पर लखनऊ, कन्नौज, उन्नाव सहित एक्सप्रेसवे पर पुलिस को अलर्ट किया गया। आगरा पुलिस की टीम ने भी एक्सप्रेसवे पर पीछा शुरू किया। शाम करीब छह बजे, लखनऊ पुलिस ने युवक को दबोच लिया और आगरा पुलिस को सूचित किया। बाद में आगरा पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर वापस लाया।
एफआईआर दर्ज, चालक भी हिरासत में
एडीसीपी आदित्य ने जानकारी दी कि ताजमहल सुरक्षा के एसआई राजेंद्र सिंह की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कार चालक को हिरासत में लिया गया है।
पत्नी ने दी पुष्टि, “मानसिक रोगी है पंकज सिंह”
वृंदावन में पुलिस की पूछताछ में युवक की पत्नी ने उसका नाम पंकज सिंह बताया। उसने बताया कि वह कई वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वर्ष 2003 में बने लखनऊ के नूर मंजिल मानसिक चिकित्सालय के पर्चे और दवाओं के दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे गए। फायरिंग की घटना सुनकर पत्नी भी बुरी तरह घबरा गई और पुलिस से अनुरोध किया कि युवक को उचित इलाज के लिए भेजा जाए।
कठोर सुरक्षा के बीच भी चूक पर उठे सवाल
ताजमहल जैसे अत्यंत संवेदनशील स्थल के इतने करीब हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस की तेजी और पांच दिशाओं में फैली कार्रवाई से एक बड़ा अनहोनी टल गई और समय रहते युवक को काबू में कर लिया गया। #TajMahalFiring#TajSecurityBreach#AgraShootingIncident#YellowZoneAlert#SecurityFailure#GunfireNearTaj#HeritageZoneThreat#MonumentSecurityConcern#TajMahalUnderThreat#PublicSafetyAlert
__________________________________________________________________________________
खबरें अभी और भी हैं
8 साल बाद सर्किल रेट में बड़ा इजाफा: फतेहाबाद रोड पर ₹40 हजार और शमसाबाद रोड पर ₹50 हजार प्रति वर्ग मीटर तक बढ़ोतरी संभव
20 जुलाई से लागू हो सकते हैं नए रेट, 7 बार बन चुका है प्रस्ताव
आगरा:शहर में आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अब सर्किल रेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। फतेहाबाद रोड पर सर्किल रेट में ₹40,000 और शमसाबाद रोड पर ₹50,000 प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। बढ़े हुए सर्किल रेट 20 जुलाई से लागू किए जा सकते हैं।अब तक सात बार सर्किल रेट में बढ़ोतरी का प्रस्ताव बन चुका है, लेकिन इस बार प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला ने बताया कि प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची संबंधित कार्यालयों में उपलब्ध करा दी गई है।
बाजार मूल्य से पीछे हैं वर्तमान सर्किल रेट
वर्तमान में बाजार मूल्य और सर्किल रेट के बीच बड़ा अंतर है। पिछले कई वर्षों में बाजार दरों में लगातार वृद्धि हुई, जबकि सर्किल रेट यथावत रहे। इससे सरकारी राजस्व को भी नुकसान हो रहा था। प्रशासन ने सर्किल रेट को अब 6 श्रेणियों में विभाजित कर बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें सेगमेंट रोड पर सबसे अधिक यानी 40-50 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित है, जबकि कृषि क्षेत्रों में 25-30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
आपत्तियों के लिए 3 जुलाई तक मौका
प्रस्तावित सर्किल रेट को लेकर 2 जुलाई तक आपत्तियाँ दर्ज कराई जा सकती थीं, लेकिन रविवार के अवकाश के चलते अंतिम तारीख 3 जुलाई तक बढ़ाए जाने की संभावना है।
आपत्तियाँ निम्न कार्यालयों में दर्ज कराई जा सकती हैं:
जिलाधिकारी कार्यालय
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कार्यालय
सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय
10 उप निबंधक कार्यालय
(समय: प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक)
बढ़ोतरी के क्या होंगे प्रभाव?
स्टांप शुल्क व पंजीकरण लागत बढ़ेगी
सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा
प्रॉपर्टी बाजार में पारदर्शिता बढ़ेगी
खरीदारों और विक्रेताओं को कीमतों में पारदर्शिता मिलेगी
#CircleRateHike#AgraPropertyRates#RealEstateUpdate#LandValueIncrease#PropertyMarketShift#AgraRealEstate#ResidentialRateRise#MarketVsCirclRate#RevenueDeparmentUP#UrbanDevelopentUP#PropertyRefors#ADMSpeaks#GovernmentProposal#PropertyRateRevision#RealEstateTrends#InvestmentAlert#AgraLandRates#LandInvestmentIndia#InfrastructureDevelopment#UrbanPlanning#ZoningAndRates#SegmentRoadRates#AgriculturalLandRate