Agra News:The schools are back to normal, children are very excited after the holidays The sound of the bells is heard again, the children's music is back in schools

टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।

स्कूलों में लौटी रौनक, छुट्टियों के बाद बच्चों में दिखा गजब का उत्साह

सुनाई दी फिर से घंटी की टन— टन, स्कूलों में लौटी बच्चों की धुन

Hindi |Today |Newstrack| agra| Local| News|BackToSchool।SchoolDaysAreBack।SchoolReopens।NewAcademicYear।SchoolVibes।FirstDayOfSchool।SchoolReadyKids।BackToClassroom।JoyOfLearning।

नए सत्र की शुरुआत रंग-बिरंगे स्वागत और नई उम्मीदों के साथ

आगरा।गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को शहर के सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में फिर से चहल-पहल लौट आई। नन्हें छात्र-छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में सजे-धजे, कंधों पर बस्ता और चेहरों पर मुस्कान लिए स्कूलों की ओर बढ़ते नजर आए। छुट्टी के बाद पहला दिन जहां छात्रों के लिए उत्साह से भरा रहा, वहीं शिक्षकों और अभिभावकों के चेहरों पर भी संतोष और स्फूर्ति झलक रही थी।सुबह के समय स्कूल बसों की गूंज और गलियों में बच्चों की चहचहाहट ने माहौल को फिर से जीवंत कर दिया।

हर स्कूल ने किया अपने अंदाज़ में स्वागत

शहर के प्रमुख स्कूलों में जान मिल्टन पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल, और कर्नल्स ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल सहित तमाम विद्यालयों में विद्यार्थियों के स्वागत के लिए खास इंतज़ाम किए गए। जान मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहित बंसल ने बताया, “पहला दिन हमेशा खास होता है। बच्चों की आंखों में नए सपनों की चमक और नई कक्षा के लिए उत्सुकता साफ देखी जा सकती थी। हमने रंग-बिरंगे गुब्बारों और प्रेरणात्मक गीतों से उनका स्वागत किया।”सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा और खुशमिज़ाज गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने पहले ही दिन माहौल को उल्लास से भर दिया।

छात्रों में दिखा जोश

छात्रा अनन्या ने कहा, “छुट्टियों में मस्ती तो खूब की, लेकिन दोस्तों और टीचर्स की बहुत याद आती थी। आज फिर से सबके साथ मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है।”वहीं, कर्नल्स ब्राइट लैंड स्कूल के छात्र रोहन ने उत्साह के साथ कहा, “नई किताबों की खुशबू और क्लासरूम का माहौल मुझे हमेशा रोमांचित करता है। स्कूल में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।”


डिजिटल लर्निंग और खेलों पर विशेष ज़ोर

इस सत्र में स्कूलों ने केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि शिक्षण पद्धति और तकनीकी नवाचारों पर भी विशेष ध्यान देने की योजना बनाई है।
सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल रामानंद चौहान ने बताया कि इस वर्ष डिजिटल लर्निंग और खेलकूद को पाठ्यक्रम के साथ समन्वयित करते हुए अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।


नई चहल-पहल, नई ऊर्जा

कर्नल्स ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र चाहर ने कहा, “स्कूलों में लौटी रौनक केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी एक नई शुरुआत का प्रतीक है। जैसे-जैसे शैक्षणिक सत्र आगे बढ़ेगा, आगरा के ये नन्हें सितारे अपनी मेहनत और प्रतिभा से शहर का नाम रोशन करेंगे।”

  • #BackToSchool#SchoolDaysAreBack#SchoolReopens#NewAcademicYear#SchoolVibes#FirstDayOfSchool#SchoolReadyKids#BackToClassroom\#JoyOfLearning#LittleSmilesBigDreams#KidsInUniform#BagsBooksAndDreams#ExcitedStudents#SmilesInTheCorridors#SchoolLifeIsBack#SchoolChaleHum#EducationMatters#EveryChildInSchool#LearningNeverStops#RightToEducation#SchoolIsCool#DigitalLearning#TechInEducation#SmartClassrooms#LearningWithJoy

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form