Agra News:कमिश्नर ने किया अटलपुरम टाउनशिप के आवासीय भूखण्डों के पंजीकरण का शुभारंभ, ऑनलाइन व जनसुविधा केंद्र से होगा रजिस्ट्रेशन, पहले चरण में 322 प्लॉट उपलब्ध

अटलपुरम टाउनशिप के आवासीय भूखण्डों का न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह 

आगरा|आगरा में लंबे समय बाद आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की एक बड़ी आवासीय योजना साकार होने जा रही है। 5 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए अटलपुरम टाउनशिप के आवासीय भूखण्डों का पंजीकरण आज शुक्रवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया। इसका शुभारंभ कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनहित पोर्टल https://janhit.upda.in और एडीए पोर्टल www.adaagra.org.in पर "न्यू रजिस्ट्रेशन" बटन क्लिक कर किया। इसके साथ ही अब लोग घर बैठे या जनसुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

                                            मीटिंग में कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह व एडीए वीसी एम अरुन्मौली




इस मौके पर कमिश्नर ने टाउनशिप से संबंधित विस्तृत बुकलेट का लोकार्पण किया, जिसमें पूरी योजना, सेक्टर, प्लॉट कैटेगरी और सुविधाओं का विवरण दिया गया है। बुकलेट का विमोचन कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी, एडीए वीसी, सचिव और बोर्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। शुभारंभ के दौरान मल्टीमीडिया प्रस्तुति के माध्यम से जनहित पोर्टल और एडीए पोर्टल पर पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया भी दिखाई गई। पंजीकरण प्रक्रिया का पहला आवेदन धर्मेन्द्र कुमार त्यागी के नाम से एचआईजी कैटेगरी में किया गया।

10 हजार परिवारों को मिलेगा आवास का अवसर

कमिश्नर ने कहा कि यह एडीए की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो कई सालों बाद जनता के लिए लाई गई है। अटलपुरम टाउनशिप आगरा इनर रिंग रोड, दक्षिण बाईपास और ग्वालियर रोड के जंक्शन पर स्थित है, जो शहर के प्रमुख लोकेशनों से बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करती है।


        अटलपुरम टाउनशिप से संबंधित बुकलेट का विमोचन करते कमिश्नर, डीएम व एडीए वीसी



उन्होंने बताया कि योजना में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए प्लॉट दर निर्धारित किए गए हैं, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति यहां अपना घर बना सके। योजना में लगभग 10 हजार परिवारों के लिए भूखण्ड उपलब्ध होंगे। उन्होंने एडीए को निर्देश दिया कि डेवलपमेंट प्लान के अनुरूप ही टाउनशिप का धरातल पर विकास हो और निवासियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलें।

कमिश्नर ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि अटलपुरम पूरे प्रदेश में एक मॉडल टाउनशिप के रूप में स्थापित हो। इसी साल के अंत तक हम ‘ग्रेटर आगरा’ योजना भी लॉन्च करने का प्रयास करेंगे। इस परियोजना के लिए अब तक 60 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हो चुका है और बाकी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।”

अटलपुरम टाउनशिप के भूखंडों के रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ करने के बाद कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता नागेन्द्र दुबे गामा, एडीए वीसी एम अरुन्मौली व अन्य।

जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि कमिश्नर के निर्देशन और टीमवर्क की बदौलत अटलपुरम टाउनशिप आज हकीकत बन रही है। यह योजना शहर के विकास के साथ-साथ नागरिकों के आवासीय सपनों को भी पूरा करेगी।

कमिश्नर को अटलपुरम टाउनशिप का स्मृति चिन्ह भेंट करतीं एडीए वीसी।

एडीए वीसी एम अरुन्मौली ने बताया कि अटलपुरम टाउनशिप को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और इसका विकास तीन चरणों में किया जाएगा। योजना में कुल 1430 आवासीय प्लॉट, 18 ग्रुप हाउसिंग और 96 अनावासीय भूखण्ड शामिल हैं, जिनमें विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर और बैंक सुविधाओं के लिए भूखण्ड आरक्षित हैं।

पहले चरण में 322 प्लॉटों का पंजीकरण

एडीए वीसी ने बताया कि पहले चरण में 322 आवासीय भूखण्डों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिनमें –

  • 81 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
  • 78 एलआईजी (निम्न आय वर्ग)
  • 75 एमआईजी-1 (मध्यम आय वर्ग)
  • 80 एमआईजी-3
  • 8 एचआईजी (उच्च आय वर्ग) शामिल हैं।

साइट पर काम पहले से शुरू हो चुका है और एडीए ने ईपीसी मोड पर चयनित फर्म के माध्यम से सर्वे कार्य पूरा कर लिया है।

ऑनलाइन पंजीकरण की आसान प्रक्रिया

पंजीकरण के लिए इच्छुक आवेदक निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. एडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.adaagra.org.in पर जाएं।
  2. “अटलपुरम टाउनशिप” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  3. प्रोफाइल पंजीकरण के बाद यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड से लॉग इन करें।
  4. “एड न्यू रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
  5. योजना का नाम अटलपुरम टाउनशिप फेज-1, सेक्टर-1 स्वतः चयनित होगा।
  6. उपयुक्त प्लॉट श्रेणी चुनें।
  7. आवेदक का फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  8. आवेदन शुल्क और पंजीकरण राशि का ऑनलाइन भुगतान करें।

सहायता और जानकारी

योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0562-2510070 या 9084407890 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा, एडीए कार्यालय परिसर में बनाए गए सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर में भी आवेदक योजना से संबंधित जानकारी व सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

योजना से जुड़े प्रमुख तथ्य

  • स्थान: इनर रिंग रोड, दक्षिण बाईपास और ग्वालियर रोड जंक्शन
  • कुल आवासीय भूखण्ड: 1430
  • कुल अनावासीय भूखण्ड: 96
  • ग्रुप हाउसिंग प्लॉट: 18
  • चरण: 3 (पहले चरण में 322 प्लॉट)
  • सेक्टर: 11
  • लक्षित परिवार: लगभग 10,000
  • विकास मोड: ईपीसी

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी, एडीए वीसी एम अरुन्मौली, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, वित्त नियंत्रक शिवनाथ सिंह, मुख्य अभियंता राजीव रतन प्रताप सिंह, तकनीकी सलाहकार के के बंसल, गैर सरकारी सदस्य शिवशंकर शर्मा और नागेन्द्र प्रसाद दुबे मौजूद रहे।

#AtalpuramTownship
#AgraDevelopment
#ApnaGharApnaSapna
#AgraHousingScheme
#ADAAgra
#DreamHomeAgra
#PlotBookingAgra
#ApnaPlotAgraMein
#AgraRealEstate
#HomeInAgra
#OnlineRegistration
#GharKaSapna
#AgraGrowth
#HousingForAll
#BookYourPlot

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form