आगरा।महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग की लाइफ़टाइम सदस्यों की बैठक कैंप कार्यालय, समृद्ध सागर अपार्टमेंट, न्यू आगरा में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुआ।
बैठक में विशिष्ट वक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अतुल कुमार (नई दिल्ली) ने महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी के प्रकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की स्थापना में महामना के योगदान का उल्लेख करते हुए बताया कि यह संस्था आज पूरे देश में प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग के महासचिव राकेश शुक्ला ने मिशन की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और आने वाले समय की योजनाओं पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मिशन शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय है तथा भविष्य में इन कार्यों का और विस्तार किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष प्रभाकर शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नीलम यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री यतेंद्र कुमार सक्सेना, प्रो. मिथलेश सिंह, संगठन मंत्री गोबिन्द सिंह, नरेन्द्र शर्मा, अमित सूर्यवंशी, डॉ. अच्युत सारस्वत, श्रीमती नीलम सिरसा, अरुणा गौड़, डी.के. पाण्डेय, श्रीमती नम्रता वरयानी, संध्या बघेल, राखी कुशवाहा, प्रियंका चौहान और रुद्र प्रताप सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में नए सदस्यों को जोड़े जाने, कार्यकारिणी की गतिविधियों तथा आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
#AgraNews | #MahamanaMission | #MalaviyaMission | #AgraEvents | #EducationalActivities | #SocialService | #HindustanScoutGuide | #DrAtulKumar | #RakeshShukla | #TodayNewsTrack