आगरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कृषक उत्पादक संगठन (FPO) की जनपदस्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य FPO के सदस्यों को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ अपने समूहों के कृषक सदस्यों तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था।विकास भवन में अधीनस्थों के साथ मीटिंग करतीं सीडीओ प्रतिभा सिंह
योजनाओं की दी जानकारी
बैठक में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान FPO सदस्यों को बताया गया कि किस प्रकार वे अपने समूहों के किसानों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कर सकते हैं। विभागीय अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के संचालन में FPO की भागीदारी किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी।उप कृषि निदेशक ने सभी FPO को शक्ति पोर्टल पर FPO की ग्रेडिंग और पूर्ण विवरण अंकित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में सभी FPO में सम्मिलित कृषकों के लिए फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। इससे संबंधित FPO भविष्य में विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
बैठक में उपस्थित FPO की शिकायतों और सुझावों को भी सुना गया। उनके निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा, आगामी बैठक में विभागों को अपनी योजनाओं से संबंधित PPT तैयार करके प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।अध्यक्ष की सहमति से जिला कृषि अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक का समापन किया।
ये रहे मौजूद
बैठक में उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, वरिष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक और मत्स्य निरीक्षक सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
#AgraNews #FPOMeeting #FarmerBenefits #AgricultureSchemes #DistrictMonitoring #AgraAgriculture #FarmerSupport #TodayNewsTrack #RuralDevelopment #AgraUpdates