आगरा। जीएम उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी, प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा और उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में झाँसी, आगरा और प्रयागराज मंडलों के 10 रेल कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियाें का सम्मानित करते उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेन्द्र चन्द्र जोशी
बेहतर कार्य के लिए इन्हें मिला सम्मान
पुरस्कृत कर्मचारियों में पन्ने लाल (ट्रैक मेंटेनर-III, कानपुर, प्रयागराज मंडल), भूपत प्रसाद (ट्रैकमैन-I, बांदा, झाँसी मंडल), स्वतंत्र (ट्रैकमैन-IV, ग्वालियर/झाँसी मंडल), उत्तम सिंह (टेक्नीशियन-II, आगरा छावनी/आगरा मंडल), महेश कुमार (प्वाइंट्समैन, आगरा छावनी/आगरा मंडल), सुरेश चन्द (स्टेशन मास्टर, आगरा छावनी/आगरा मंडल), वीरेन्द्र कुमार (ट्रेन मैनेजर, प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज मंडल), जय नारायण कुमार (ट्रेन मैनेजर, टूंडला/प्रयागराज मंडल), ब्रज भूषण तिवारी (स्टेशन मास्टर, लिंक जं./प्रयागराज मंडल) और धीरज कुमार (वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर-गुड्स, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी/झाँसी मंडल) शामिल हैं।धीरज कुमार को जुलाई 2025 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सतर्कता से टला हादसा
धीरज कुमार ने 15 जुलाई को को BVH गुड्स गाड़ी में कार्य करते समय ग्वालियर होम सिग्नल के पास निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि एक वैगन से कार्टून बाहर की तरफ निकल रहा था।उन्होंने तुरंत वॉकी-टॉकी के माध्यम से लोको पायलट और डिप्टी एस.एस. ग्वालियर को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद गाड़ी को थ्रू सिग्नल पर रोका गया।जांच में पता चला कि ब्रेकवान की 15वीं गाड़ी से भारी मशीनरी का पार्ट बाहर निकला था। धीरज कुमार ने क्रेन का उपयोग करके इसे सुरक्षित स्थान पर रखा।धीरज कुमार की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से संभावित दुर्घटना को रोका जा सका। उनकी सजगता ने रेल संचालन को सुरक्षित बनाया।पुरस्कृत अन्य कर्मचारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा और कार्य कुशलता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।GM उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने सभी कर्मचारियों को उनके योगदान और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है और सभी कर्मचारियों को अपने कार्यों में सतर्क रहना चाहिए।
#रेलवे #RailwaySafety #उत्तरमध्यरेलवे #SafetyAward #धीरजकुमार #BestRailEmployee #रेलसुरक्षा #TodayNewsTrack #GMAward #July2025