Agra News: आगरा में आंगनवाड़ी बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियान

आगरा:  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समाजसेवी संस्था आयुष्मान ट्रस्ट ने आंगनवाड़ी स्तर पर बच्चों, महिलाओं और आसपास के लोगों के लिए एक जागरूकता सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना और उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी जुटाना था।

Children actively participating in mental health and dental hygiene awareness program at Agra Anganwadi

कार्यक्रम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पियूष जैन ने बच्चों की शारीरिक और मानसिक स्थिति के साथ उनके टीकाकरण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। अभिभावकों को आवश्यक परामर्श और सुझाव दिए गए। 

Ayushman Trust members including Sanjay Agarwal, Lilli Agarwal, Pallavi Chaddha conducting mental health awareness seminar at Agra Anganwadi

सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक और खुशी-खुशी कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अतिरिक्त बच्चों को दंत स्वच्छता (टिथ क्लीनिंग) के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और दांत सही तरीके से साफ करने का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया।

Children enjoying music, dance, and painting activities during mental health awareness program at Agra Anganwadi

आयुष्मान ट्रस्ट द्वारा विगत कई समय से समाज के सभी वर्गों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत नगला हवेली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में संस्था ने विगत दस दिन में दूसरी सामाजिक गतिविधि संपन्न कराई।

गतिविधियों में बच्चों से सवाल-जवाब, पेंटिंग प्रतियोगिता, संगीत और डांस कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिन्हें सभी उपस्थित लोगों ने अत्यंत सराहा। संस्था के सदस्य संजय अग्रवाल ने बच्चों को बांसुरी पर राष्ट्रगान सुनाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार में कलर पेंसिल, सर्दियों से बचाव के लिए मोजे और जलपान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के सदस्य संजय अग्रवाल, लिल्ली अग्रवाल, पल्लवी चड्ढा, अमित यादव, दीपा अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आमिर जी, डॉ. रचना सिंह ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

आंगनवाड़ी केंद्र के स्टाफ और उपस्थित अभिभावकों ने इस जागरूकता गतिविधि की सराहना की और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। संस्था ने भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की जानकारी दी।

#ChildrenMentalHealth #AgraAnganwadi #AyushmanTrust #HealthAwareness #KidsHealth #ParentingTips #AgraNews #ChildDevelopment #MentalWellbeing #DentalHygiene

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form