फतेहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को अलग-अलग किलोमीटर पर हुए दो सड़क हादसों में कार और ट्रक पलट गए। दोनों घटनाओं में वाहन चालकों को नींद की झपकी आना हादसे की मुख्य वजह बताई गई। पुलिस और यूपीडा टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
एक्सप्रेसवे पर पलटी कार
पहला हादसा सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के शोभा नगर निवासी कार चालक जसवंत सिंह, पुत्र विजय सिंह, अपने साथी दीपक, पुत्र जयवीर, के साथ कार से कन्नौज जा रहे थे।
थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 29.650 पर चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर एमबीसी से टकराई और पलट गई। हादसे में दीपक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा टीम ने घायलों को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया।.jpeg)
खाई में पलटा हुआ ट्रक
दूसरा हादसा सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 34 पर हुआ। बिहार के थाना हबेली खड़गपुर, जिला मुंगेर निवासी ट्रक चालक पवन कुमार, पुत्र रामलखन यादव, ट्रक में धान लोड करके मुंगेर से करनाल (हरियाणा) जा रहे थे।
जैसे ही ट्रक फतेहाबाद क्षेत्र के किलोमीटर 34 पर पहुंचा, चालक को नींद की झपकी आ गई और ट्रक एमबीसीबी तोड़ते हुए लगभग 20 फीट नीचे खाई में पलट गया। हादसे में पवन कुमार घायल हो गए। पुलिस और यूपीडा टीम ने उन्हें अस्पताल भेजा और ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधामोहन द्विवेदी ने बताया कि दोनों ही हादसे वाहन चालकों को नींद की झपकी आने के कारण हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और सड़क पर ट्रैफिक सामान्य हो गया है।
पुलिस ने दुर्घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारी वाहन चालकों से चेतावनी दी है कि लंबी दूरी तय करते समय नींद लगने पर तुरंत वाहन रोकें और सावधानी बरतें।
#AgraLucknowExpressway #FatehabadAccident #CarOverturned #TruckOverturned #JaswantSingh #Deepak #PawanKumar #RamlakhanYadav #YUPEDA #TrafficAccident #HighwayAccident

