फतेहाबाद। भाजपा नेता और मंडल उपाध्यक्ष नगर जानू गुप्ता के ऊपर पिस्टल से फायर करने की कोशिश हुई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ पकड़कर जेल भेज दिया है और घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानू गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता, निवासी बाह रोड फतेहाबाद, बीती रात लगभग 10:00 बजे सरकारी बस स्टैंड के पास पान खाने गए थे। उसी समय एक गाड़ी में कुछ लोग बैठे हुए थे और गाली-गलौज कर रहे थे। गाड़ी में एक युवती भी बैठी थी, जिसकी जानकारी जानू गुप्ता को थी।
जानू गुप्ता ने युवती से पूछताछ की कि इतनी रात कहां जा रही है। इस पर गाड़ी में बैठे युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवक ने गाड़ी से पिस्टल निकालकर जानू गुप्ता की ओर फायर कर दिया। जान बचाने के लिए जानू गुप्ता भागे और गिर पड़े।
आसपास के लोगों ने शोर सुनकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। थाना फतेहाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी रोहित शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा, निवासी राजपुर चुंगी नई आबादी, जंगजीत नगर को पिस्टल के साथ दबोच लिया।
जानू गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस पिस्टल के लाइसेंसी होने या नाजायज होने की पुष्टि कर रही है। अगर पिस्टल नाजायज पाई गई तो यह भी पता लगाया जाएगा कि इसे कहां से खरीदा गया।
इस घटना से इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
#FatehabadNews #BJPLiderFiring #JanuGupta #RohitSharma #UPCrimeNews #GunAttack #AttemptedMurder #PoliceArrest #UttarPradeshNews #BreakingNews
