Agra News : आगरा में जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण और भूजल पुनर्भरण को सशक्त बनाने पर समीक्षा सम्पन्न

 आगरा। जल संकट और भूजल संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए जल शक्ति अभियान के तहत 19 जनवरी 2026 को जल संरक्षण और भूजल पुनर्भरण को सशक्त बनाने के लिए एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Chief Development Officer Pratibha Singh chairs the Jal Shakti Abhiyan review meeting in Agra to strengthen water conservation and groundwater recharge.

बैठक में जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा केन्द्रीय भूजल बोर्ड, नई दिल्ली के वैज्ञानिक और अधिकारी भी शामिल हुए। केन्द्रीय भूजल बोर्ड के वैज्ञानिकों ने बताया कि जिले के लिए तैयार भूजल रिचार्ज योजना के अंतर्गत ग्रामवार रिचार्ज, जल संचयन और भूजल पुनर्भरण के कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Officials from Agra and scientists from the Central Ground Water Board, New Delhi, discuss Gram-wise recharge plans and water conservation strategies during the meeting.

मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जल संरक्षण और भूजल पुनर्भरण के शेष कार्य 31 मार्च, 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्भरण के लिए हर कदम को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।

Department officials and CDO Pratibha Singh reviewing water conservation projects and setting deadlines for completion under Jal Shakti Abhiyan in Agra.

बैठक के दौरान विभागों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जल संचयन, भूजल रिचार्ज और संरक्षण कार्यों की प्रगति, चुनौतियां, और तकनीकी आवश्यकताओं पर वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने सुझाव दिए। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि ग्रामवार योजना के अनुसार जल संचयन और पुनर्भरण के कार्य समय पर पूर्ण किए जाएँ और सभी तकनीकी मानकों का पालन किया जाए।

जल शक्ति अभियान के तहत यह बैठक जिले में जल संरक्षण और भूजल पुनर्भरण को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जल संरक्षण कार्यों से न केवल जल संकट को कम किया जा सकेगा, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी और किसानों के लिए भी स्थायी जल उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

#JalShaktiAbhiyan #AgraNews #WaterConservation #GroundwaterRecharge #AgraUpdates #UPNews #EnvironmentalNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form