फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव रिहावली के जंगल में रविवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने जंगल में खड़े कई बीघा पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने के लिए तुरंत मौके पर जुट गए।
जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब तीन बजे रिहावली के जंगल में आग भड़क उठी। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते जंगल के एक बड़े हिस्से में फैल गई। ग्रामीणों ने धूल-मिट्टी और झाड़ियों का इस्तेमाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के सामने ये प्रयास सीमित साबित हुए।
ग्रामीण रमाकांत वर्मा, जनवेद, सुरेंद्र, योगेश, सोनू और अवधेश ने बताया कि आग लगने के कारण कई बीघा जंगल जलकर राख हो गया है और हजारों पेड़-पौधे पूरी तरह से जल गए। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके लिए बहुत दुखद है और आग की तीव्रता को देखकर सब हैरान रह गए।.jpeg)
आग को बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक भी आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
यह घटना रिहावली और आसपास के क्षेत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि जंगलों के जलने से न सिर्फ वनस्पति नष्ट हुई है, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी और जीव-जंतुओं को भी भारी नुकसान हुआ है।
#RihawaliForestFire #FatehabadFire #ForestFireUP #TreesDestroyed #UttarPradeshNews #FireBrigade #ForestDepartment #EnvironmentalNews
