फतेहाबाद। गाजीपुर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस रविवार सुबह आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार अशोक ट्रेवल्स की डबल डेकर बस को हापुड़ के थाना सोटावाली निवासी चालक पवन चला रहा था, जबकि उसके साथ दूसरा चालक चौरापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी निवासी था। बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जो गाजीपुर से दिल्ली जा रहे थे।
रविवार सुबह करीब 5:30 बजे जब बस जिला फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 38.300 पर पहुंची, तभी घने कोहरे के चलते आगे चल रहे ट्रेलर का टायर फट गया, जिससे ट्रेलर धीमी गति से चलने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रही डबल डेकर बस ट्रेलर में जा घुसी।
सुबह का समय होने के कारण अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे। अचानक जोरदार झटका और धमाके की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि शेष यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
हादसे में घायल होने वालों में राजेश यादव पुत्र बृजमोहन यादव निवासी भगवार थाना बिलारीगंज जनपद आजमगढ़, हिमांशु तिवारी पुत्र गोविन्द निवासी सबरन थाना कोपागंज जनपद मऊ, रोबिन गर्ग पुत्र दुष्यंत कुमार निवासी ग्राम पतियाना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, हर्ष कुमार पुत्र अजीत कुमार निवासी 132/4 जेके कॉलोनी कानपुर नगर, पवन पुत्र ओमप्रकाश निवासी रघुवज थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर.jpeg)
एक्सप्रेसवे पर हादसे में क्षतिग्रस्त बस
राजेश पुत्र सुमेर राम निवासी ग्राम व थाना करंडा गाजीपुर, दिनेश पुत्र गुलाब चंद निवासी मनीषा थाना घोषी जनपद मऊ, अमित पुत्र चतुरी निवासी मनीषा जनपद मऊ, अनीस अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी ग्राम चढ़नी थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर, अवन कुमार पुत्र राम राजा निवासी महू थाना गोपालगंज बिहार, रजत पुत्र ज्ञान प्रसाद निवासी अधिसात जनपद चंदौली, सुनीता पत्नी राजेश, अक्षत पुत्र राजेश, अपूर्णिमा पुत्री राजेश निवासी डिडगंवा थाना गाजीपुर तथा सरफराज उर्फ सादाब निवासी टाउनहॉल गाजीपुर शामिल हैं।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधामोहन द्विवेदी ने बताया कि ट्रेलर का टायर फटने के कारण वह धीमी गति से चल रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रही डबल डेकर बस ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे में घायल 15 यात्रियों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
#AgraLucknowExpressway #BusAccident #DoubleDeckerBus #RoadAccident #FirozabadNews #UttarPradeshNews #BreakingNews #ExpresswayAccident #DenseFog #TravelSafety

.jpeg)


