Agra News:बीएलओ ने बूथ स्तर पर ड्राफ्ट रोल को पढ़कर सुनाया, मतदाताओं को किया जागरूक

आगरा: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आज 18 जनवरी 2026 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत विधानसभा 90-आगरा ग्रामीण बमरौली कटारा में मतदान केंद्र 431, 432 सहित विभिन्न बूथों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण और सत्यापन किया।

Agra District Collector Arvind Mallappa Bangari inspecting draft electoral rolls at Assembly Constituency 90, Bamerouli Katara

विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक अभियान चलाया गया, जिसमें सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर ड्राफ्ट रोल/आलेख्य मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान मृतक, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित या गणना प्रपत्र हस्ताक्षर न करने के कारण सूची में शामिल न किए गए मतदाताओं के नाम भी पढ़कर सुनाए गए।

विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक अभियान चलाया गया, जिसमें सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर ड्राफ्ट रोल/आलेख्य मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान मृतक, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित या गणना प्रपत्र हस्ताक्षर न करने के कारण सूची में शामिल न किए गए मतदाताओं के नाम भी पढ़कर सुनाए गए।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने बूथ पर जाकर प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें। यदि आपका नाम सूची में नहीं है, तो घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरकर अपने बीएलओ को जमा कराएं या ECINET/ voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें। मतदाता सूची में त्रुटि होने पर फॉर्म-8 भरकर सुधार किया जा सकता है। किसी भी जानकारी के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से न हटे और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान की तिथियां 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार), और 1 फरवरी 2026 (रविवार) निर्धारित की गई हैं। इन तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथों पर मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे।

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे और फॉर्म-6 प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता अपने नाम की पुष्टि www.ceouttarpradesh.nic.in पर “Search Your Name Electoral Roll” विकल्प से कर सकते हैं। इसके अलावा https://voters.eci.gov.in और Voter Help Line मोबाइल ऐप के माध्यम से भी सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

स्थायी रूप से अन्यत्र चले गए या जिनकी मृत्यु हो गई मतदाताओं के लिए फॉर्म-7 भरा जाएगा। जो मतदाता किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं, वे फॉर्म-8 भरकर संबंधित मतदेय स्थल या तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जमा कर सकते हैं।

इस विशेष अभियान का उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल कराना और त्रुटियों का सुधार करना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक योग्य मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके।

#AgraDC #ArvindMallappaBangari #VoterListVerification #ElectoralRoll #SpecialRevision #Assembly90Agra #Form6Submission #VoterAwareness #UPElectionNews #BoothLevelOfficers

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form