आगरा: जीआरपी थाना टूण्डला अनुभाग आगरा द्वारा आज 18 जनवरी 2026 को प्लेटफॉर्म नंबर ¾ के पूर्वी छोर पर ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने देखा कि प्रशान्त पुत्र सचिन, निवासी साई मंदिर के पास थाना बन्नादेवी, अलीगढ़, उम्र लगभग 28 वर्ष, प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ आमदा फौजदारी कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी समझाया-बुझाया, लेकिन वह नहीं माना और अधिक उत्तेजित व्यवहार करने लगा।
इस पर पुलिस ने प्रशान्त को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया और न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट सम्भल के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तारी का विवरण:
-
अभियुक्त का नाम और पता: प्रशान्त पुत्र सचिन, निवासी साई मंदिर के पास, थाना बन्नादेवी, अलीगढ़, उम्र लगभग 28 वर्ष
-
गिरफ्तारी का स्थान एवं दिनांक: प्लेटफॉर्म नंबर ¾ के पूर्वी छोर, 18 जनवरी 2026
-
अन्तर्गत धारा: 170 बीएनएसएस
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
-
उ0नि0 सुरेश कुमार, जीआरपी थाना टूण्डला जं0
-
है0कां0 364 ओमप्रकाश, जीआरपी थाना टूण्डला जं0
