Agra News : पर्यावरण संरक्षण और नववर्ष मिलन का संदेश देती आईकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन की सभा

आगरा। दि आईकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में रविवार को ग्रीन हाउस, भोगीपुरा (आगरा) में संस्था के सदस्यों का नववर्ष मिलन कार्यक्रम पर्यावरण संगोष्ठी के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थितजनों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया, इसके पश्चात पर्यावरण विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई।

Members of The Iconic Global Foundation during the New Year 2026 environmental seminar at Green House Bhogipura Agra

संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित लवानिया ने कहा कि दि आईकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित है और इसके लिए निरंतर जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पर्यावरणप्रेमी चंद्रशेखर शर्मा एवं यतीश लवानिया ने पॉलिथीन का न्यूनतम उपयोग करने का आह्वान किया। प्रमेंद्र शर्मा एवं रामेंद्र पचौरी ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और जल संचय के महत्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी के दौरान सभी उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करने का संकल्प लिया।

Foundation members and environmentalists attending the New Year 2026 meet at Green House Bhogipura Agra

पर्यावरण संगोष्ठी के उपरांत संस्था में नवनियुक्त प्रभारों की घोषणा की गई, जिसमें प्रमेंद्र शर्मा को संरक्षक, चंद्रशेखर शर्मा को पर्यावरण प्रमुख, एडवोकेट संजय सिंह को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख, एडवोकेट अनिल शुक्ला को कानूनी सलाहकार, चतुर्भुज तिवारी को मीडिया प्रभारी तथा संजीव कटारिया को सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व सौंपा गया। सभी उपस्थितजनों ने इन नियुक्तियों पर हर्ष व्यक्त किया।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अमित लवानिया, सचिव पंकज दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष रोहित उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य यतीश लवानिया, रामेंद्र पचौरी, अनुज लवानिया, मेंटर रितु उपाध्याय, डॉ. अनिल उपाध्याय, घनश्याम तिवारी, मीरा शर्मा, यशस्वी लवानिया सहित संस्था के पदाधिकारी एवं पर्यावरणप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

#IconicGlobalFoundation #EnvironmentalSeminar #AgraNews #NewYear2026 #EnvironmentProtection #EcoFriendly #GreenInitiative #UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form