Agra News : अगरा के वीरी सिंह इंटर कॉलेज में हुआ ऐतिहासिक विराट हिन्दू सम्मेलन

 आगरा। आज रविवार  को दोपहर 12 बजे से वीरी सिंह इंटर कॉलेज, दयालबाग में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक अरविंद महाराज, साध्वी हेमलता शास्त्री, मुख्य वक्ता रोहित तथा कार्यक्रम अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात पंडित सुनील शास्त्री (पीठाधीश्वर, महाकालेश्वर मंदिर) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलाचरण संपन्न कराया गया।

Virat Hindu Sammelan organized at Veeri Singh Inter College, Dayalbagh Agra with Hindu leaders and devotees

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण गौ-पूजन रहा, जिसमें सभी अतिथियों ने गौ-पूजन कर राष्ट्र की मंगलकामना की। कार्यक्रम अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली ने समाज में व्याप्त विषमताओं से ऊपर उठकर हिन्दू समाज को एकजुट, संगठित एवं जागरूक रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि साध्वी हेमलता शास्त्री ने हिन्दू समाज से अपने धर्म की ध्वज-पताका को विश्वभर में फैलाने का आह्वान करते हुए महिलाओं को निर्भीक, सशक्त और समाज की मुख्यधारा में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।

Sadhvi Hemlata Shastri and other speakers addressing the Virat Hindu Sammelan in Dayalbagh Agra

मुख्य वक्ता रोहित ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए हिन्दू समाज से भेदभाव समाप्त कर जातियों को पीछे और हिन्दुत्व को आगे रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आगरा के शेर मोहित सक्सेना द्वारा प्रस्तुत वीर एवं ओजस्वी कविताओं ने उपस्थित जनसमूह में जोश और ऊर्जा का संचार किया। अरविंद महाराज ने अपने आशीर्वचनों से उपस्थित जनों को अभिभूत किया।

Large gathering of Hindu society members attending the Virat Hindu Sammelan in Dayalbagh Agra

कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा और अमित सूर्यवंशी ने संयुक्त रूप से किया। सह-संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि यह विराट हिन्दू सम्मेलन सोए हुए हिन्दू समाज को जगाने का कार्य कर रहा है और दयालबाग क्षेत्र में इस आयोजन ने नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की लापरवाही ही उन्हें कमजोर बनाती है। हिन्दुस्तान हिन्दुओं का है, लेकिन समाज में निरंतर जागरूकता आवश्यक है। सनातन धर्म को सशक्त बनाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन टण्डन ने दयालबाग में आयोजित इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया।

इस अवसर पर अनिल चौधरी (वरिष्ठ भाजपा नेता), पार्षद भरत शर्मा, प्रेमदास चौधरी, अमित दिवाकर (पार्षद), योगेश दिवाकर, सुरेश गर्ग (तपन ग्रुप), सतीश अरोरा, अरविंद चौहान, अनिल सेंगर, सुरेंद्र ओझा, चंद्रवीर फौजदार, बृजेश तिवारी, अनुपम शर्मा, रणवीर सिंह (स्कूल प्रबंधक), विमल (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), विपिन (प्रचारक), विजय रायजादा, सौरभ चौधरी, ललित श्रीवास्तव, इंजीनियर चंद्रवीर सिंह, सौदान सिंह बघेल, हार्दिक चौधरी, एडवोकेट एस.पी. भारद्वाज, हर्षित पचौरी, रवि सिसोदिया, हिमांशु गौतम, अमित सूर्यवंशी, कंचन ढींगरा, विशाल शर्मा, विपिन शर्मा, राहुल शर्मा, विजय मोहन सहित हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।

#ViratHinduSammelan #AgraNews #DayalbaghAgra #HinduUnity #SanatanDharma #HinduConference #RSS100Years #UttarPradeshNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form