Agra News : विश्व मंच पर हिंदी की भूमिका पर मंथन, आगरा में आज अंतरराष्ट्रीय व्याख्यानमाला

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष अकादमिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। “विश्व भाषा के रूप में हिंदी: दशा और दिशा” विषय पर आधारित यह कार्यक्रम विद्यापीठ परिसर स्थित सूरकक्ष में दोपहर साढ़े 12 बजे से प्रारंभ होगा।

International lecture at Agra University discussing Hindi as a global language

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी करेंगी। विद्यापीठ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय व्याख्यानमाला में हिंदी की वैश्विक स्थिति, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में लंदन से वरिष्ठ साहित्यकार दिव्या माथुर तथा ऑस्ट्रेलिया से वरिष्ठ साहित्यकार रेखा राजवंशी विशेष वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।

व्याख्यानमाला के दौरान हिंदी के अंतरराष्ट्रीय प्रसार, प्रवासी भारतीय समाज में हिंदी की भूमिका, शिक्षा, शोध, तकनीकी एवं डिजिटल माध्यमों में हिंदी के बढ़ते उपयोग तथा भविष्य में हिंदी को विश्व भाषा के रूप में स्थापित करने की दिशा पर विस्तार से मंथन होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में वैश्विक सहयोग को मजबूती मिलेगी।

आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम हिंदी को वैश्विक मंच पर सशक्त बनाने के प्रयासों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी और हिंदी प्रेमी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

#AgraNews #HindiAsGlobalLanguage #HindiWorldwide #InternationalLecture #AgraUniversity #DBRAUAgra #HindiLanguage #GlobalHindi #HindiAcademics #WorldHindi

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form