Agra News:आगरा में जुटेंगे प्रदेश के डॉक्टर, जटिल रोगों की रोकथाम पर होगा बड़ा मंथन

आईएमए आगरा करेगा दो दिवसीय थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए 2025 का आयोजन


आगरा। ताजनगरी आगरा एक बार फिर चिकित्सा जगत का बड़ा केंद्र बनने जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा के तत्वावधान में दो दिवसीय थर्ड स्टेट वर्किंग कमेटी (एसडब्लूसी) यूपी आईएमए आगरा 2025 का आयोजन 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। यह आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में होगा। इस दौरान प्रदेश भर के नामचीन चिकित्सक जुटेंगे और जटिल रोगों की रोकथाम, उनके कारण, आधुनिक इलाज और नई तकनीकों पर विस्तार से मंथन करेंगे।

"Doctors of IMA Agra during the poster launch ceremony of 3rd SWC Meeting UP IMA 2025 at Hotel Courtyard by Marriott, Fatehabad Road, Agra."
  कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कर जानकारी देते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारी

पोस्टर विमोचन कर दी कार्यक्रम की जानकारी

कार्यक्रम की जानकारी पोस्टर विमोचन समारोह में दी गई, जो बुधवार को खंदारी स्थित होटल लेमन ट्री में आयोजित हुआ। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल, डॉ. शरद गुप्ता, आईएमए आगरा अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मुकेश गोयल, आईएमए आगरा सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल और को-चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी एवं मीडिया प्रवक्ता डॉ. अनुपम गुप्ता मंच पर मौजूद रहे।समारोह का संचालन आईएमए इलेक्ट अध्यक्ष डॉ. पंकज नगाइच ने किया। इस मौके पर डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, डॉ. डी.वी. शर्मा, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. अमोद शंकर और डॉ. करण रावत भी उपस्थित रहे।

प्री-एसडब्लूसी सीएमई से होगी शुरुआत

30 अगस्त की शाम 5 बजे से प्री-एसडब्लूसी सीएमई (कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र में देश-प्रदेश की कई बड़ी चिकित्सीय हस्तियां शामिल होंगी।मुख्य अतिथि के रूप में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए नेशनल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल, फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार गोयल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ उद्यमी डॉ. रंजना बंसल भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।

दूसरे दिन होगी स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग

31 अगस्त की सुबह 9:00 बजे ओरियंटेशन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्टेट वर्किंग कमेटी (एसडब्लूसी) की बैठक आयोजित की जाएगी।इस बैठक में चिकित्सकों द्वारा संगठनात्मक कार्यों, चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जटिल और गंभीर बीमारियों की रोकथाम और उनके आधुनिक उपचार की जानकारी चिकित्सकों तक पहुंचाना है। इसमें आईवीएफ तकनीक, हृदय रोग, जॉइंट रिप्लेसमेंट, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर और स्पाइन संबंधित बीमारियों पर विशेषज्ञ डॉक्टर अपने अनुभव साझा करेंगे।

ये एक्सपर्ट डॉक्टर्स करेंगे शिरकत


  • डॉ. रजनी पचौरी (आईवीएफ विशेषज्ञ) – बांझपन और मातृत्व संबंधी आधुनिक तकनीकों पर विस्तृत जानकारी देंगी।
  • डॉ. शिव चौधरी (कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ) – हृदय रोगों की गंभीर स्थितियों और सर्जरी में आधुनिक तरीकों पर अपने विचार रखेंगे।
  • डॉ. मनीष शर्मा (कार्डियक रोग विशेषज्ञ) – हृदय रोग की रोकथाम और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट पर फोकस करेंगे।
  • डॉ. मेघल गोयल (हिप एंड नी रोबोटिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) – रोबोटिक तकनीक के माध्यम से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की नई क्रांति पर चर्चा करेंगे।
  • डॉ. मुदित खुराना (नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ) – किडनी संबंधी जटिलताओं और उनके आधुनिक इलाज पर जानकारी देंगे।
  • डॉ. विकास मित्तल (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) – लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की नवीनतम विधियों पर प्रकाश डालेंगे।
  • डॉ. देवाशीष शर्मा (स्पाइन रोग विशेषज्ञ) – रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों के आधुनिक उपचार बताएंगे।
  • डॉ. अनिमेष गुप्ता (कैंसर रोग विशेषज्ञ) – कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उन्नत इलाज पर चर्चा करेंगे।
  • डॉ. अभिनव आगहरी (न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ) – मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र की जटिल बीमारियों पर विस्तार से बताएंगे।
  • डॉ. अरुण गुप्ता (नी रिप्लेसमेंट सर्जन) – घुटना प्रत्यारोपण की नई तकनीकों और उनके बेहतर परिणामों की जानकारी देंगे।

आईएमए आगरा के आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन चिकित्सा जगत के लिए नवीनतम शोध, तकनीक और अनुभवों का साझा मंच होगा। इसमें शामिल चिकित्सकों को एक-दूसरे से सीखने और अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल और डॉ. शरद गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल चिकित्सकों को लाभ मिलता है बल्कि मरीजों को भी आधुनिक और बेहतर इलाज उपलब्ध हो पाता है।

स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य की राह तय करेगा आयोजन

आईएमए आगरा अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मुकेश गोयल ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य की दिशा तय होगी।आईएमए आगरा सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा और कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज ने कहा कि चिकित्सकों के बीच विचारों का आदान-प्रदान समाज को बेहतर स्वास्थ्य देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल और मीडिया प्रवक्ता डॉ. अनुपम गुप्ता ने कहा कि आयोजन का हर सत्र उपयोगी और ज्ञानवर्धक होगा।

प्रदेश भर से जुटेंगे एक्सपर्ट डॉक्टर्स

आईएमए की इस बैठक में प्रदेश भर से आईएमए से जुड़े चिकित्सक शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और आधुनिक तकनीक का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

#IMAAgra2025 #SWCIMAAgra #DoctorsConference #AgraNews #HealthcareInnovation #MedicalConference #ComplexDiseases #IVF #Cardiology #Neurology #Nephrology #CancerTreatment #JointReplacement

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form