Agra News: जनपद में भव्य रूप से मना काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह, तिरंगा रैली निकाल दिया राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता का संदेश

तिरंगा प्रभात फेरी व साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, साथ हैं अन्य अधिकारी


तिरंगा प्रभात फेरी, मोटर साइकिल रैली, चित्र प्रदर्शनी व पौधरोपण से गूंजा राष्ट्रप्रेम

आगरा। काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समापन के अवसर पर जनपद में एक दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन भव्य और दिव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विकास भवन से तिरंगा प्रभात फेरी एवं मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से हुई, जिसमें विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी शामिल रहे।


तिरंगा बाइक रैली में शामिल लोग।

रैली विकास भवन से शहीद स्मारक तक राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता का संदेश देते हुए पहुँची। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा। शहीद स्मारक पहुंचकर अमर वीरों की प्रतिमाओं पर माला अर्पित की गई और राष्ट्रधुन का वादन किया गया। इसके साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम-2.0’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।


तिरंगा प्रभात फेरी निकालती स्कूली छात्राएं

चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन

विकास भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित ब्रिटिश शासन द्वारा डाक्यूमेंटेड अभिलेखों की विशेष चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में ऐतिहासिक दस्तावेजों और फोटोग्राफ्स के माध्यम से उस घटना की स्मृतियों को जीवंत किया गया, जब 100 वर्ष पूर्व क्रांतिकारियों ने काकोरी स्टेशन पर ब्रिटिश सरकार की ट्रेन को लूटकर स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा भरी थी।

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते डीएम साथ हैं, भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश

डॉ. जीएस धर्मेश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनियां और अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विकास भवन सभागार में काकोरी लखनऊ से आयोजित मुख्य समारोह का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी देखा और सुना गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन शामिल रहा।

सैनिकों को राखी बांधकर दी शुभकामनाएं

रक्षाबंधन पर्व को राष्ट्रप्रेम से जोड़ते हुए विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने स्वयं तैयार की गई तिरंगा राखियां सेना और पुलिस के जवानों की कलाई पर बांधीं। इससे पहले जवानों के माथे पर चंदन तिलक लगाया गया।

राखी मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें कंपोजिट स्कूल न्यू आगरा की कक्षा 8 की इल्मा, अक्सा अंसारी, आलिया, निकुंज जैन, नुसरा, रोशनी और कक्षा 7 की वर्षा, मानवी, इकरा, गुनगुन तथा क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की सीप चौहान, खुशी तोमर, रूमा, अलीमा, प्राची लवानिया, अदीवा, आसमा, नैना जैन, आराध्या कश्यप और सिद्धी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रशस्ति पत्र देकर छात्रा को सम्मानित करते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी

अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता संग्राम की वह ऐतिहासिक घटना है, जिसने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जनमानस को एकजुट किया। आज का यह आयोजन अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देगा।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के अंतर्गत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रथम चरण के समापन पर आयोजित इस समारोह में युवाओं और आमजन को काकोरी ट्रेन एक्शन के ऐतिहासिक महत्व से परिचित कराने के लिए विशेष चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) यमुनाधर चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए एवं प्रभारी सीडीओ रेनू कुमारी, डीसी मनरेगा रामायन यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

#KakoriTrainAction #CentenaryCelebration #TirangaRally #MotorcycleRally #Patriotism #FreedomFighters #TreePlantation #RakhiCelebration #IndianArmy #PoliceHeroes #AgraEvents #HerGharTiranga #IndependenceDay2025 #NationalPride #HistoricalEvent #LiveTelecast #CulturalHeritage #StudentParticipation #Exhibition #TributeToMartyrs

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form