aligarh News:जीआरपी अलीगढ़ जंक्शन की बड़ी कार्रवाई तीन शातिर गिरफ्तार, चोरी का सोना-चांदी और मोबाइल बरामद

अलीगढ़। न्यूज। हिन्दी। समाचार। टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

जीआरपी की गिरफ्त में शातिर

अलीगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक रेलवे, जीआरपी अनुभाग आगरा के कुशल निर्देशन में रेलवे पुलिस की ओर से चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद वांछित, वारंटी और इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी है। इसी सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना जीआरपी अलीगढ़ जंक्शन पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली|


चेकिंग के दौरान दबोचे गए अभियुक्त

15 अगस्त 2025 को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अलीगढ़ जंक्शन के नेतृत्व में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अलीगढ़ जंक्शन के निकास द्वार के सामने पिलखन के पेड़ के नीचे खड़े एक ऑटो से की गई।

तीन गिरफ्तार, एक फरार

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कालीचरण उर्फ कलुआ पुत्र हरीप्रसाद निवासी गली नंबर 5 रावण का टीला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ (उम्र लगभग 60 वर्ष), दीपक यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी गली नंबर 3 सब्जी वाली पुलिया डोरी नगर थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ (उम्र लगभग 27 वर्ष) और भानूप्रताप यादव पुत्र सोहनपाल यादव निवासी मोहल्ला फर्रकपुर मकान नंबर 141 गली नंबर 3 नूरी मस्जिद के पीछे होली चौराहा थाना फरीदपुर जनपद बरेली (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई।वहीं, अभियुक्त सोनू पुत्र राम बहादुर निवासी गली नंबर 3 सब्जी वाली पुलिया डोरी नगर थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ मौके से भागने में सफल रहा। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

3.50 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का कीमती सामान बरामद किया। इसमें एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन वीवो कंपनी का, एक जोड़ी झुमके पीली धातु के, दो अंगूठियां पीली धातु की, एक मंगलसूत्र पीली धातु का, दो जोड़ी पायल सफेद धातु की और एक अतिरिक्त अंगूठी पीली धातु की शामिल है।

बरामद सोने-चांदी के आभूषणों और मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 3,50,000 रुपये (तीन लाख पचास हजार रुपये) आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बैटरी से चलने वाला ऑटो (UP81FT6159) भी कब्जे में लिया।

रेलवे स्टेशनों पर अपराध रोकने की चुनौती

रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चोरी, जेबकटी और यात्रियों से लूटपाट की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा में लापरवाही का फायदा उठाकर अपराधी आसानी से वारदात कर जाते हैं। यही कारण है कि रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियुक्तों से हो रही पूछताछ

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये अभियुक्त ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखते थे और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।

एसपी रेलवे ने की टीम की सराहना

जीआरपी आगरा अनुभाग के पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ जंक्शन पुलिस टीम ने मुस्तैदी और मेहनत से यह सफलता हासिल की है। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी तरह की सतर्कता से अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।

यात्रियों से अपील

रेलवे पुलिस ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे सफर के दौरान सतर्क रहें और अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत जीआरपी या आरपीएफ को दें ताकि समय रहते अपराध रोका जा सके।

#AligarhNews | #GRPAligarh | #RailwayPolice | #CrimeControl | #ThievesArrested | #StolenJewellery | #MobileTheft | #RailwaySecurity | #UPPoliceAction | #LawAndOrder | #PoliceSuccess | #CrimeNews | #IndianRailways | #RailwaySafety | #BreakingNews | #PoliceAction | #UPCrime | #RailwayCheck | #JewelleryRecovery | #PoliceAlert


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form