आगरा। कमला नगर स्थित जनकपुरी क्षेत्र में होने वाले ऐतिहासिक और भव्य जनकपुरी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और मिथिला नगरी में तेजी से विकास कार्य कराए जाने की मांग उठाई।
आयोजन समिति के मार्गदर्शक दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) और संरक्षक राकेश मंगल (मारुति बिल्डर्स) ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को एक पत्र सौंपा। इसके साथ ही समिति ने उन्हें राम दरबार की आकर्षक तस्वीर भी भेंट की।
![]() |
डीएम को राम दरबार की तस्वीर भेंट करते जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी |
नक्शे के साथ दी गई पूरी जानकारी
समीक्षा बैठक के दौरान मार्गदर्शक राकेश गर्ग ने जिलाधिकारी को जनकपुरी क्षेत्र का नक्शा दिखाकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर की रात भगवान राम की भव्य बारात निकलेगी। यह बारात शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई 18 सितंबर की सुबह मिथिला नगरी में प्रवेश करेगी।
यहां 18 से 21 सितंबर तक विशाल और भव्य जनकपुरी महोत्सव का आयोजन होगा। इस दौरान भगवान राम, माता जानकी और अन्य स्वरूपों के दर्शन के साथ-साथ भक्तों को मिथिला महल का अद्भुत और अलौकिक दृश्य देखने का अवसर मिलेगा। अनुमान है कि इस अवधि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जनकपुरी पहुंचेंगे।
दुरुस्त हो सुरक्षा व्यवस्था
आयोजन समिति ने जिलाधिकारी से कहा कि इतने बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान भक्तों और आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग, एंबुलेंस और मेडिकल सुविधाएं, फायर ब्रिगेड की तैनाती और पुलिस बल की पर्याप्त मौजूदगी सुनिश्चित की जानी जरूरी है।
सामाजिक दृष्टिकोण से किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का अनुरोध समिति की ओर से बार-बार दोहराया गया।
अधूरे विकास कार्यो को जल्द पूरे करवाएं
महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी को बताया कि मिथिला नगरी में इस समय कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। ऐसे में महोत्सव से पहले इन्हें पूरा करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि सभी कार्य न केवल समय पर पूरे हों बल्कि उनकी गुणवत्ता में भी कोई समझौता न किया जाए। जनकपुरी क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए जलभराव, सड़क, लाइटिंग और पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए।
डीएम ने दिलाया भरोसा
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने समिति को आश्वासन दिया है कि आगामी दो-तीन दिनों में विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि जहां-जहां से सीता माता का डोला निकलेगा और जिन मार्गों पर प्रभु राम जनकपुरी में भ्रमण करेंगे, उन सभी मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही पूरे जनकपुरी क्षेत्र में लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार भी मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, अनिल अग्रवाल एडवोकेट और वंश अग्रवाल भी बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लाखों श्रद्धालुओं का होगा आगमन
जनकपुरी महोत्सव के दौरान शहरभर से लेकर प्रदेश और देशभर के भक्त आगरा पहुंचेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि 18 से 21 सितंबर तक लाखों श्रद्धालु मिथिला नगरी में पहुंचेंगे।
महोत्सव में राम-जानकी विवाह की परंपरा को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा। भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और राजा जनक के स्वरूपों का अद्भुत दर्शन भक्तों को कराया जाएगा। साथ ही मिथिला महल को सजाने के लिए भव्य लाइटिंग और आकर्षक सजावट की जाएगी।
आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण आयोजन
जनकपुरी महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि इसका आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक स्थानीय व्यापार, होटल उद्योग, ट्रांसपोर्ट और छोटे दुकानदारों के लिए भी अवसर लेकर आएंगे। सड़क, बिजली, जल निकासी और सफाई जैसे बुनियादी ढांचे में किए जाने वाले करोड़ों रुपये के विकास कार्य न केवल महोत्सव के दौरान सहूलियत देंगे बल्कि आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को भी लंबे समय तक इसका लाभ मिलेगा।
समिति ने किया जनसहभागिता का आह्वान
आयोजन समिति ने जनकपुरी के निवासियों और स्थानीय व्यापारियों से भी अपील की है कि वे महोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था में सहयोग और श्रद्धालुओं को सहज वातावरण देने के लिए आम नागरिकों की भूमिका भी अहम होगी।
#JanakpuriMahotsav
#AgraEvents
#RamBaraat2025
#CulturalHeritage
#ReligiousFestival
#MithilaNagar
#LordRam
#JanakpuriCelebration
#FestivalOfFaith
#AgraNews
#IndianCulture
#SpiritualJourney
#RamJanaki
#DivineCelebration
#UPFestivals
#Janakpuri2025