shree krishna janmashtami 2025: कान्हा के स्वागत में ब्रज तैयार, जन्माष्टमी पर उमड़ेगा जनसागर, सीएम योगी के आगमन की संभावना, प्रशासन ने बढ़ाई तैयारियां

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा आगमन की संभावना है। पिछले तीन वर्षों से वह लगातार जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने जन्मस्थान पहुंचते रहे हैं। भले ही आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन संभावित आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को तेज कर दिया है।

आठ जोन और 37 सेक्टर में सुरक्षा

एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार, मुख्य आयोजन श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारिकाधीश मंदिर और वृंदावन में होंगे। इन स्थलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र को तीन जोन और 17 सेक्टर, द्वारिकाधीश मंदिर क्षेत्र को एक जोन और दो सेक्टर, तथा वृंदावन क्षेत्र को चार जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे।


दिन और रात में अलग-अलग जन्मोत्सव

जहां अधिकांश मंदिरों में जन्माष्टमी का मुख्य आयोजन रात 12 बजे होगा, वहीं वृंदावन के राधारमण मंदिर, राधा दामोदर मंदिर और शाह जी मंदिर में जन्मोत्सव दिन में ही मनाया जाएगा।

बांकेबिहारी की मंगला आरती में सीमित श्रद्धालु

वर्ष में केवल एक बार, जन्माष्टमी की रात, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती होती है। रात 2 बजे होने वाली इस आरती में इस बार कोर्ट के आदेशानुसार केवल 500 श्रद्धालु ही शामिल हो सकेंगे।

एक हजार लोक कलाकारों से सजेगी लीलाएं

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोकुल और नंदगांव में 26 मंचों पर देशभर से आए लगभग एक हजार लोक कलाकार कृष्ण की लीलाओं का मंचन करेंगे।

जन्मोत्सव का तीन दिनी उत्सव

  • 15 अगस्त : प्राचीन केशवदेव मंदिर में जन्मोत्सव।
  • 16 अगस्त : श्रीकृष्ण जन्मस्थान व अन्य प्रमुख मंदिरों में कन्हैया का जन्मोत्सव।
  • 17 अगस्त : नंदगांव में कृष्ण जन्माष्टमी और नंदोत्सव का आयोजन।

श्रद्धालुओं के स्वागत को सज रहा है ब्रज

डीएम सीपी सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा पूरे शहर को सजाया जा रहा है। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

होटल और गेस्ट हाउस पहले से फुल

तीन दिन के लगातार अवकाश (15 से 17 अगस्त) के कारण इस बार लाखों श्रद्धालु ब्रज पहुंचेंगे। वृंदावन होटल एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, अधिकतर होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में पहले से ऑनलाइन बुकिंग पूरी हो चुकी है। केवल वे स्थान बचे हैं, जिनमें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है।

निधिवन की अनूठी परंपरा

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वर्ष के 364 दिन मंगला आरती नहीं होती। मान्यता है कि ठाकुरजी रात में निधिवन में राधारानी और गोपियों के साथ रास रचाते हैं और देर रात मंदिर लौटते हैं। इस कारण उन्हें सुबह जल्दी नहीं जगाया जाता। केवल जन्माष्टमी के दिन, जब रात 12 बजे महाभिषेक होता है, उस दिन मंगला आरती की जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form