Gold -Silver News: सोना-चांदी के मूल्यों की तेज़ रफ्तार, खरीदारों की भीड़, बाजार में बनी उत्साहजनक स्थिति

आगरा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलते हालात, अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ, रूस-यूक्रेन युद्ध और विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंकों द्वारा लगातार सोना-चांदी की खरीद ने बुलियन मार्केट को हिला दिया है। परिणामस्वरूप सोना और चांदी दोनों के दाम लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं।


सोना-चांदी के मौजूदा भाव

  • चांदी (हाजिर): ₹1,17,500 प्रति किलोग्राम
  • सोना (हाजिर): ₹1,01,200 प्रति 10 ग्राम

पिछले कुछ महीनों में चांदी ने जबरदस्त तेजी पकड़ी है। वहीं सोना भी 97 हजार से नीचे नहीं उतर रहा है और लगातार अपने आल-टाइम हाई के आसपास घूम रहा है।

अमेरिका-भारत टकराव और टैरिफ का असर

अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है। 27 अगस्त से अतिरिक्त 25% और प्रभावी होने जा रहा है। इससे भारत पर बड़ा दबाव बना है।

  • रूस से तेल खरीदने पर रोक लगाने का दबाव
  • अमेरिका-रूस वार्ता का असफल होना
  • ग्लोबल ट्रेड वॉर की आहट

इन सबका सीधा असर बुलियन मार्केट पर पड़ा है। सोना-चांदी लगातार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं और रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।

90 दिन की गिरावट और फिर तेज़ उछाल

अमेरिका के रेसीप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) के बाद अप्रैल में दो दिन तक चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी गई।

  • 3 अप्रैल को चांदी ₹5,500 गिरी
  • 4 अप्रैल को फिर ₹4,000 की गिरावट
  • नतीजतन हाजिर भाव ₹91,600 और एमसीएक्स पर ₹88,200 तक आ गया

सोने में भी ₹2,000 की गिरावट दर्ज की गई।

लेकिन 90 दिन की मंदी के बाद बाजार ने फिर तेजी पकड़ी। चांदी ने लगातार नए पड़ाव बनाए और अब कारोबारी मान रहे हैं कि ये जल्द ही डेढ़ लाख प्रति किलो तक जा सकती है।

त्योहार और सहालग का असर

त्योहारी सीजन और सहालग ने भी बाजार में रौनक बढ़ा दी है।

  • लोग लाइटवेट ज्वेलरी रोजमर्रा के लिए खरीद रहे हैं।
  • शादी-विवाह और उत्सवों के लिए पहले से बुकिंग कर रहे हैं।
  • जन्माष्टमी के अवसर पर पालना, कटोरी और मूर्तियां खूब बिकीं। 
  • क्या बोले कारोबारी

    अनिकेश अग्रवाल (बुलियन व्यापारी): "दीपावली तक सोना ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1.50 लाख प्रति किलो तक जा सकती है।

    अनुराग बंसल (तनिष्क फ्रेंचाइजी, एमजी रोड): "लाइटवेट ज्वेलरी की मांग बहुत है, ग्राहक रोज पहनने के लिए खरीद रहे हैं।

    रोहिन राजेश हेमदेव (लक्ष्मण दास ज्वेलर्स): "टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से कीमतें बढ़ी हैं, ग्राहक पहले से बुकिंग कर रहे हैं।

    दीपांशु अग्रवाल (दीनदयाल आनंद कुमार सराफ): "जन्माष्टमी पर खरीदार मिले, लेकिन ऊँचे दामों से खरीद क्षमता प्रभावित हुई है।

    राकेश अग्रवाल (एमआरजे सिल्वर हब): "चांदी की कीमतें बढ़ने के बावजूद सहालग में बर्तन और मूर्तियों की खूब खरीदारी हुई।

  • चांदी का मूल्य एमसीएक्स और हाजिर 

  • ----- एक नवंबर हाजिर, 99,500 एमसीएक्स, 1,01,000 

  • ---- 15 नवंबर हाजिर, 91,950 एमसीएक्स, 90,900 

  • ---- एक दिसंबर हाजिर, 92,100 एमसीएक्स, 92,200 

  • ---- 15 दिसंबर हाजिर, 92,200 एमसीएक्स, 92,400 

  • ---- एक जनवरी हाजिर, 89,000 एमसीएक्स, 88,500 

  • ---- 15 जनवरी हाजिर, 91,400 एमसीएक्स, 92,500 

  • ---- एक फरवरी हाजिर, 94,500 एमसीएक्स, 94,600 

  • ---- 15 फरवरी हाजिर, 97,600 एमसीएक्स, 98,000 

  • ---- एक मार्च हाजिर, 96,350 एमसीएक्स, 94,400 

  • ---- 15 मार्च हाजिर, 1,01,000 एमसीएक्स, 1,01,300 

  • ----- 30 मार्च हाजिर, 1,01,850 एमसीएक्स, 1,00,260 -

  • --- एक अप्रैल हाजिर, 1,02,200 एमसीएक्स, 1,00,050 -

  • --- 15 अप्रैल हाजिर, 97,600 एमसीएक्स, 94,700 

  • --- 30 अप्रैल हाजिर, 97,800 एमसीएक्स, 95,700 

  • ---- एक मई हाजिर, 96,100 एमसीएक्स, 94,050 

  • ----- 15 मई हाजिर, 98,250 एमसीएक्स, 96,050 

  • ---- 30 मई हाजिर, 96,000 एमसीएक्स, 97,600 

  • ---- एक जून हाजिर, 99,050 एमसीएक्स, 97,600 -

  • - 15 जून हाजिर, 1,06,600 एमसीएक्स, 1,06,600 

  • ---- 30 जून हाजिर, 1,07,300 एमसीएक्स, 1,06,480 -

  • --- एक जुलाई हाजिर, 1,07,700 एमसीएक्स, 1,07,150 -

  • -------- 15 जुलाई हाजिर, 1,11,950 एमसीएक्स, 1,11,250 

  • ---- 30 जुलाई हाजिर, 115800 एमसीएक्स, 112800 ----

  •  एक अगस्त हाजिर, 113850 एमसीएक्स, 110600 -

  • --- 15 अगस्त हाजिर, 117500 एमसीएक्स, 114400 नोट-मूल्य प्रति किलोग्राम में हैं.

  • सोने का मूल्य एमसीएक्स और हाजिर एक नवंबर हाजिर, 81,600 एमसीएक्स, 82,100 

  • ---- 15 नवंबर हाजिर, 77,050 एमसीएक्स, 77,000 

  • ---- एक दिसंबर हाजिर, 77,050 एमसीएक्स, 79,000

  •  ---- 15 दिसंबर हाजिर, 79,050 एमसीएक्स, 79,000 

  • ---- एक जनवरी हाजिर, 78,900 एमसीएक्स, 78,600 

  • ---- 15 जनवरी हाजिर, 80,725 एमसीएक्स, 80,500 

  • ---- एक फरवरी हाजिर, 84,500 एमसीएक्स, 84,400 

  • ---- 15 फरवरी हाजिर, 87,550 एमसीएक्स, 87,300

  •  ---- एक मार्च हाजिर, 87,700 एमसीएक्स, 84,400 

  • ---- 15 मार्च हाजिर, 90,050 एमसीएक्स, 88,050

  •  ----- 30 मार्च हाजिर, 92,200 एमसीएक्स, 90,760

  •  ---- एक अप्रैल हाजिर, 93,500 एमसीएक्स, 91,000

  •  ---- 15 अप्रैल हाजिर, 93,500 एमसीएक्स, 93,150 -

  • ---- 30 अप्रैल हाजिर, 98,100 एमसीएक्स, 94,750 

  • ---- एक मई हाजिर, 96,200 एमसीएक्स, 92,500 -

  • ------- 15 मई हाजिर, 96,030 एमसीएक्स, 93,200 

  • ---- 30 मई हाजिर, 97,120 एमसीएक्स, 96,000 -

  • --- एक जून हाजिर, 96,950 एमसीएक्स, 96,000 -

  • ----------- 15 जून हाजिर, 99,700 एमसीएक्स, 99,500 

  • ---- 30 जून हाजिर, 97,800 एमसीएक्स, 96,000 

  • ---- एक जुलाई हाजिर, 98,400 एमसीएक्स, 96,000 

  • ---------- 15 जुलाई हाजिर, 98,250 एमसीएक्स, 97,150 

  • ----- 30 जुलाई हाजिर, 99,600 एमसीएक्स, 98,800 

  • ----- एक अगस्त हाजिर, 100600 एमसीएक्स, 99700 

  • ---- 15 अगस्त हाजिर, 101200 एमसीएक्स, 100125 

  • ---- नोट-सभी मूल्य प्रति 10 ग्राम में हैं

  • #GoldPriceToday | #SilverPriceToday | #GoldAndSilverRates | #JewelryMarket | #PreciousMetals | #BullionMarket | #GoldNews | #SilverNews | #CommodityMarket | #IndianMarketNews


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form