National Sports Day 2025 सांसद खेल महोत्सव से मिली खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान, युवाओं ने लिया फिट इंडिया का संकल्प

-राष्ट्रीय खेल दिवस पर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन

- हॉकी जादूगर ध्यानचंद को किया नमन, खेल दिवस पर जोश से लबरेज दिखे युवा


आगरा।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का जश्न रविवार को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में इतिहास रच गया। सुबह से उमड़ी खिलाड़ियों और युवाओं की भीड़ ने माहौल को खेल भावना और देशभक्ति से भर दिया। जब केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर और विधायक डॉ. धर्मपाल ने दीप प्रज्वलन कर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से गूंज उठा। मंच से खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई।स्टेडियम में सुबह से ही खिलाड़ियों, युवाओं और नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। मंच पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों का स्वागत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

"Agra students participating in sports competitions on National Sports Day 2025"
सांसद खेल महोत्सव 2025 का पोस्टर विमोचन करते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चााहर, एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह व अन्य

दीप प्रज्वलन और ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढंग से हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर और हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। खिलाड़ियों ने नारे लगाए खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया।

फिट इंडिया की शपथ

मंच से केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों और युवाओं को “फिट इंडिया” की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान हज़ारों युवाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे रोज़ व्यायाम करेंगे, खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएंगे और समाज में फिटनेस का संदेश फैलाएंगे।

फिट इंडिया की शपथ लेते खिलाड़ी

सीएम के संबोधन का हुआ लाइव टेलीकास्ट

स्टेडियम में लगे बड़े एलईडी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से सीधा संबोधन दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने खेल दिवस पर प्रदेश भर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले 88 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए। आगरा के लोगों ने उत्साह से इस लाइव कार्यक्रम को देखा।

तैयार होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम- चाहर

सांसद राजकुमार चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल स्पर्धा अब पूरे देश में आयोजित की जा रही है। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाए।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आगरा के ग्रामीण क्षेत्र, एत्मादपुर, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह और किरावली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार होगा। यह खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात होगी।सांसद ने कहा कि खेल व्यक्ति को लक्ष्य, अनुशासन और आत्मविश्वास देता है। राजनीति से मिले पद की पहचान देश तक सीमित होती है, लेकिन खिलाड़ी का नाम पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे खेलों में अपना लक्ष्य तय करें और उसे भेदकर भारत का नाम रोशन करें।

ओलंपिक विजेताओं के लिए अब बड़ा पुरस्कार- प्रो. बघेल

केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी की स्मृति में यह दिन मनाया जाता है।मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए बड़ा पुरस्कार तय किया है। स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही उन्हें डीएसपी और अन्य उच्च पदों पर नियुक्त होने का अवसर भी दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुआ खेलो इंडिया अभियान अब भारत के बच्चों को विश्व स्तर पर पहचान दिला रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव 29 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इसमें जिम, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग, जूडो और जिम्नास्टिक्स जैसे खेल शामिल किए जाएंगे।मंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन्हीं में से भविष्य के मेजर ध्यानचंद, सचिन तेंदुलकर और पीटी उषा निकलेंगे।

खेल महोत्सव का पोस्टर विमोचन

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और सांसद ने सांसद खेल महोत्सव 2025 का पोस्टर जारी किया। खिलाड़ियों को बताया गया कि 29 अगस्त से 20 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस महोत्सव में हज़ारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इनडोर खेलों जिम, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती और शूटिंग में लगभग 400 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, आउटडोर खेलों में 2000 खिलाड़ी सक्रिय रूप से अभ्यास कर रहे हैं।पूरा स्टेडियम खिलाड़ियों के उत्साह और जोश से गूंजता रहा। दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चे और महिलाएं भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती नजर आईं। मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आगरा आने वाले समय में खेलों की नई पहचान बनेगा।

अनुशासन और खेल भावना का संदेश

सांसद और केंद्रीय मंत्री दोनों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल पदक जीतने का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क और मानसिक मजबूती सिखाता है। खिलाड़ियों को हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना को अपनाना चाहिए।स्टेडियम में जब-जब खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। युवाओं ने नारे लगाए खेलो इंडिया, बढ़ो इंडिया और फिट रहो देश को हिट बनाओ के नारे गूंजते रहे।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी अजय नारायण सिंह, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, डीपीआरओ मनीष कुमार और पीडी डीआरडीए रेणु कुमारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें खेल को करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

#TodayNewsTrack #NationalSportsDay #MajorDhyanchand #AgraNews #MPSportsFestival2025 #SportsInAgra #IndiaSports #FitIndiaMovement

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form