आगरा। कमिश्नरेट आगरा की शाहगंज पुलिस ने आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश और नगर डीसीपी के निर्देशन में की गई। बता दें कि 28 और 29 अगस्त की रात थाना शाहगंज पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नवीन नगर फेस-2, वायु विहार इलाके में बने एक मकान में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ छिपाकर रखा गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने छापेमारी की।पुलिस गिरफ्त में आरोपी
बरामद हुआ 34 हजार लीटर ईथाइल एसीटेट
मौके से पुलिस को 170 ड्रम अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ ईथाइल एसीटेट मिला, जिसकी अनुमानित मात्रा लगभग 34 हजार लीटर बताई जा रही है। इसके अलावा 20 ड्रम लेटेक्स (लगभग 4 लीटर), 24 खाली ड्रम और एक मारुति कैरी लोडर वाहन भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि इन केमिकल का इस्तेमाल जूते चिपकाने और पेंट बनाने में किया जाता है।
मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
जब पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि इतनी बड़ी मात्रा में खतरनाक केमिकल के भंडारण के बावजूद मौके पर सुरक्षा का कोई भी इंतजाम मौजूद नहीं था। यह स्थिति आसपास की आबादी के लिए बेहद खतरनाक हो सकती थी। पुलिस ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी।सूचना मिलते ही ईदगाह स्थित फायर स्टेशन से फायरमैन ललित कुमार शर्मा और चालक मुन्ना सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में ड्रम खोले गए और जांच की गई। पुलिस टीम ने फायर सर्विस की मदद से बरामद सभी ड्रमों की गहन जांच की।
आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
मौके पर मौजूद व्यक्ति की पहचान पंकज उर्फ सोनू लहरवानी पुत्र अशोक लहरवानी, निवासी केदार नगर थाना शाहगंज के रूप में हुई। जब पुलिस ने उससे बरामद ज्वलनशील पदार्थों से संबंधित कागजात और लाइसेंस मांगा तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज में मुकदमा संख्या 452/2025, धारा 287/288 बीएनएस और धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह खतरनाक केमिकल कहां से लाता था और कहां सप्लाई करता था।इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक आलोक कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार और पूरी पुलिस टीम ने किया। उनकी इस तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा खतरा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर समय रहते इस ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण पकड़ में नहीं आता, तो यह आसपास की आबादी के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता था। इस तरह का अवैध भंडारण कभी भी आगजनी और विस्फोट की स्थिति पैदा कर सकता है।
#AgraNews #ShahganjPolice #ChemicalRaid #IllegalStorage #FlammableLiquid #BreakingNews #TodayNewsTrack #PoliceAction #AgraBreaking #SafetyViolation