आगरा : परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने आगरा में अवैध रूप से चल रही और परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों पर बड़ी कार्रवाई की। को विशेष अभियान चलाकर ईदगाह और रकाबगंज क्षेत्र में 5 बसें और 1 ईको वैन, आईएसबीटी पर 4 बसें तथा यमुना एक्सप्रेस-वे पर 3 बसें पकड़ी गईं।
बिना परमिट के दौड़ रही थी बसें
कार्रवाई के दौरान कुल 12 बसें और 1 ईको वैन जब्त की गईं। इसके अलावा 1 बस और 3 ईको वैन के चालान भी काटे गए। ये वाहन अनुबंधित बस की श्रेणी में तो थे लेकिन इन्हें समूह या पार्टी बुकिंग के बजाय खुदरा यात्रियों को बिठाकर चलाया जा रहा था, जो कि परमिट नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।कार्रवाई के दौरान जिन खामियों पर वाहन पकड़े गए, उनमें शामिल हैं। नंबर प्लेट का सही न होना या छुपानाप्रेशर हॉर्न का प्रयोग रोडवेज जैसी पेंटिंग में चल रही निजी बसें एक बस तो रोडवेज की तरह रंगी हुई थी जबकि उसका परिवहन विभाग से कोई अनुबंध नहीं था, उसे भी जब्त कर लिया गया।
बार-बार उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की जांच आगे भी लगातार की जाएगी। यदि ये बसें बार-बार नियम तोड़ते हुए पाई गईं तो उनके परमिट निलंबित या निरस्त भी किए जा सकते हैं।
नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
विभाग ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे अपनी बसों को परमिट की शर्तों के अनुसार केवल अनुबंधित सवारी (पार्टी/ग्रुप बुकिंग) के लिए ही चलाएं। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी मालिक की होगी।
ये रहे मौजूद
यह अभियान अखिलेश कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आगरा के निर्देशन में चलाया गया। इसमें ललित कुमार और आलोक कुमार (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन), नीलम, अमित वर्मा, शिव कुमार मिश्रा और शारदा कुमार मिश्रा (यात्री/मालकर अधिकारी, आगरा) शामिल रहे।
#AgraTransport #IllegalBuses #TransportDepartment |#TrafficRules |#UPTransport #VehicleSeizure #AgraNews #TransportEnforcement| #BusChallan #TrafficCampaign